मोटी कमाई को बेताब है एमवे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:45 PM IST

देश की अहम एफएमसीजी कंपनी, एमवे इंडिया इंटरप्राइजेज प्रा. लि. ने अगले साल अंत तक अपनी बिक्री के आंकड़े को 2,500 करोड़ के पार पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इसके लिए वह देश भर में ग्राहकों तक अपनी पहुंच को बढ़ाना का इरादा किया है। इसी के तहत कंपनी अपने वितरकों के जरिये चुने हुए जिम, ब्यूटी स्पा और सैलूनों में अपने उत्पादों को बेचेगी।
साथ ही, कंपनी अपने देश के अलग-अलग इलाकों में मौजूद अपने दफ्तरों से कुछ में ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ का निर्माण करेगी। एमवे इंडिया (वेस्ट) की उपाध्यक्ष अचिंता बनर्जी ने ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ को बताया कि, ‘हमने इस साल में 25 फीसदी तरक्की का इरादा किया है।

First Published : April 8, 2009 | 9:19 PM IST