एमेजॉन पेंट्री और एमेजॉन फ्रेश का विलय

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:35 PM IST

ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने ग्रोसरी स्टोर फ्रेश और पैंट्री को एकल स्टोर एमेजॉन फ्रेश के तौर पर एकीकृत करने का काम पूरा कर लिया है। नए स्टोर देश भर के 300 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध होंगे और ग्राहकों को बचत की पेशकश करते रहेंगे। तेज व सुविधाजनक तरीके से डिलिवरी का विकल्प भी बना रहेगा।
एमेजॉन इंडिया के निदेशक सिद्धार्थ नांबियार ने कहा, हम ग्राहक केंद्रित कंपनी हैं और ग्राहकों की बात सुनते हैं ताकि उन्हें बेहतर शॉपिंग का अनुभव करा सकें। इस साल फरवरी में हमने चुनिंदा शहरों में पैंट्री स्टोर का फ्रेश में एकीकरण करने का ऐलान कर चुके हैं और ग्राहकों ने रोजाना की जरूरत की चीजें काफी बचत के साथ जारी रखी है। आज हमने दोनोंं स्टोर का एकल ऑनलाइन स्टोर में एकीकृत कर दिया, जिसे एमेजॉन फ्रेश के नाम से जाना जाएगा और यह 300 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध होगा।

First Published : November 13, 2021 | 12:14 AM IST