कंपनियां

Airtel का मासिक ARPU 10 साल बाद बढ़कर 200 रुपये पर

भारती एयरटेल ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 1,612 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- August 03, 2023 | 11:19 PM IST

ठीक एक दशक बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारती एयरटेल की प्रति ग्राहक मासिक औसत आय 200 रुपये पर पहुंच गई। इस तिमाही में रिलायंस जियो की प्रति ग्राहक मासिक औयत आय 180.5 रुपये और वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में वोडाफोन आइडिया के मामले में यह 135 रुपये रही थी।

कंपनी के सूत्रों ने पु​ष्टि की कि इससे पहले वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में एयरटेल की प्रति ग्राहक मासिक औयत आय 200 रुपये रही थी।

यह कदम भारत की इस दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अपनी प्रतिस्पर्धी रिलायंस जियो के कम शुल्क, अ​धिक निवेश आवश्यकताओं और दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण इन दस वर्षों में इस प्रमुख पैमाइश को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

एयरटेल का लाभ 1,612 करोड़ रुपये

भारती एयरटेल ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 1,612 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही के 1,607 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है। क्रमिक आधार पर, शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के 3,005.5 करोड़ रुपये से आधा हो गया है।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी की समेकित आय पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी बढ़कर 19,746 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का एबिटा मार्जिन भी पिछले साल की तुलना में 271 अंक सुधरकर 53.7 फीसदी हो गया है।

16 देशों में फैली एयरटेल के पास कुल 52.9 करोड़ ग्राहक हैं। कंपनी ने कहा तिमाही के दौरान उसका कुल वैश्विक पूंजीगत व्यय 10,486 करोड़ रुपये रहा। इसका बड़ा हिस्सा यानी करीब 9,327 करोड़ रुपये भारत में किया गया, जहां कंपनी 5जी सेवाएं शुरू कर रही है।

इस बीच भारतीय कारोबार में कंपनी का राजस्व 13 फीसदी बढ़कर 26,357 करोड़ रुपये हो गया। पहली तिमाही के अंत तक भारत में एयरटेल के कुल 38.3 करोड़ ग्राहक हैं।

First Published : August 3, 2023 | 11:19 PM IST