देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज एक नए कॉरपोरेट ढांचे की घोषणा की। इसके तहत समूह की कंपनी – एयरटेल डिजिटल लिमिटेड का विलय सूचीबद्ध कंपनी – भारती एयरटेल में हो जाएगा।
ऐसा करने से भारती एयरटेल अब सभी डिजिटल परिसंपत्तियों को एक स्थान पर ले आएगी जिसमें विंक यूजिक, एयरटेल एक्सस्ट्रीम, एयरटेल धैंक्स, मित्र पेमेंट्स, एयरटेल एड्स, एयरटेल आईक्यू, एयरटेल सिक्योर, एयरटेल क्लाउड तथा भविष्य के सभी डिजिटल उत्पाद और सेवाएं शामिल हैं।
एक बयान में कंपनी ने कहा कि इसकी डिजिटल महत्त्वाकांक्षा उस मुख्य कंपनी के साथ गहराई से जुड़ी हुई है, जो देश भर में कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इसलिए इसकी इरादा एक नव निर्मित कंपनी – एयरटेल लिमिटेड, जो भारती एयरटेल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, में सभी दूरसंचार कारोबारों को लाने का है।
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि यह नया ढांचा भारती एयरटेल के लिए रोमांचक भविष्य का मार्ग निर्धारित करेगा है और चार अलग-अलग कारोबारों – डिजिटल, भारत, अंतरराष्ट्रीय और बुनियादी ढांचे पर हरेक के लिए तीव्रता से ध्यान केंद्रित कराएगा। हमारा मानना है कि यह हमारे ग्राहकों की शानदार ढंग से सेवा करने के लिए स्फूर्ति, विशेषज्ञता और परिचालनात्मक दृढ़ता प्रदान करेगा, जबकि हमारे शेयरधारकों के लिए लचीलापन प्रदान करेगा। यह ढांचा आने वाले वर्षों में हमारी अच्छे ढंग से सेवा करेगा और सभी हितधारकों के लिए अच्छा रहेगा। डीटीएच टीवी सेवा परिचालन करने वाली शाखा भारती टेलीमेडिया अब से एयरटेल लिमिटेड के साथ आ जाएगी। इसका उद्देश्य अंतत: डीटीएच कारोबार का एयरटेल लिमिटेड में विलय करना है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारती एयरटेल के अंतर्गत एक अलग कंपनी बनी रहेगी तथा उन डिजिटल अवसरों को साकार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बढ़ते ग्राहक आधार के साथ मिलकर काम करेगा।
