Illustration by Ajay Mohanty
आदित्य बिड़ला समूह ने अपनी फाइनैंशियल सर्विस होल्डिंग कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल (ABCL) में हिस्सेदारी बेचकर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है। संभावित निवेशकों को आकर्षित करने के लिए समूह रोडशो कर रहा है।
रोडशो के दौरान अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) सहित पश्चिम एशिया के कई फंडों ने कंपनी में दिलचस्पी दिखाई है। समूह आदित्य बिड़ला कैपिटल में ग्रीन शू ऑप्शन सहित 5 से 6 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है। समूह की होल्डिंग कंपनी ग्रासिम की कंपनी में फिलहाल 54.2 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 16.8 फीसदी है।
एक बैंकिंग सूत्र ने अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘एडीआईए आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस (ABCL की सहायक कंपनी) में 10 फीसदी हिस्सेदारी पहले ही खरीद चुकी है। उसने पिछले साल अगस्त में 665 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत यह अधिग्रहण किया था। अब वह आदित्य बिड़ला कैपिटल के पात्र संस्थागत निवेश (QIP) में शिरकत कर सकती है।’ QIP के समय के बारे में फिलहाल बैंकरों के साथ बातचीत की जा रही है।
आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर आज 165 रुपये पर बंद हुआ। इससे कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण (mcap) 40,044 करोड़ रुपये होता है।
AB ग्रुप ने इस बाबत जानकारी के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।
Also read: मुकेश अंबानी समर्थित EV मेकर की 700 करोड़ जुटाने की योजना
कंपनी QIP के जरिये जुटाई जाने वाली रकम का उपयोग ऋण एवं बीमा कारोबार को रफ्तार देने में करेगी। इसके अलावा रकम के एक हिस्से का उपयोग डिजिटल कारोबार को मजबूत करने और पूंजी पर्याप्तता एवं दिवालिया संबंधी जरूरतों को पूरा करने में भी किया जाएगा।
NBFC कारोबार में कंपनी विशेष तौर पर लघु एवं मझोले ग्राहकों के बीच पर्सनल लोन, उपभोक्ता ऋण और रेहन एवं बिना रेहन वाले कारोबारी ऋण वितरण को बढ़ाकर अपने पोर्टफोलियो में विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस आवास वित्त कंपनी के ऋण खाते का आकार इस साल मार्च तक 13,808 करोड़ रुपये था। अब वह प्राइम के साथ-साथ तेजी से उभरते सस्ते मकान श्रेणी में भी वृद्धि को रफ्तार देने की योजना बना रही है।
Also read: गो फर्स्ट के 200 पायलटों ने एयर इंडिया ज्वाइन की, रोकने के लिए कंपनी देगी बोनस
ग्रासिम (Grasim) सहित ABG ने पिछले तीन साल के दौरान ABCL ग्रुप में निवेश किया है। वित्त वर्ष 2020 में ABCL द्वारा जुटाए गए 2,100 करोड़ रुपये में ABG ने 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था जिसमें ग्रासिम का निवेश 770 करोड़ रुपये था।