कंपनियां

AC Sales: AC कंपनियों के छूटे पसीने, तापमान गिरने से अप्रैल में बिक्री 15 फीसदी घटी

Published by
भाषा
Last Updated- May 07, 2023 | 9:57 PM IST

उत्तर भारत में अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश होने से एयर कंडीशनर (AC), फ्रिज (Fridge) और कूलर (Cooler) जैसे ठंडक देने वाले उत्पादों की बिक्री मंद पड़ गई है। विभिन्न कंपनियों ने बताया कि ग्राहकों ने अप्रैल और मई में AC की खरीद टाल दी है। यह समय इस उद्योग के लिए सबसे व्यस्त रहता है।

कुछ कंपनियों ने अप्रैल में पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में लगभग 15 फीसदी तक गिरावट देखी है। हालांकि, पैनासोनिक, गोदरेज और दाइकिन जैसे विनिर्माता उम्मीद कर रहे हैं कि इन उत्पादों की बिक्री गर्मी बहाल होते ही सामान्य हो जाएगी।

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के AC ग्रुप के कारोबार प्रमुख गौरव शाह ने कहा, ‘इस वर्ष अप्रैल के हिसाब से मौसम ठंडा रहा है और इसलिए हमने पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में गिरावट दर्ज की है। हमने देखा कि कई ग्राहकों ने AC खरीद को फिलहाल टाल दिया है।’

Also Read: गर्मी का पारा चढ़ते ही AC-फ्रिज की बढ़ने लगी मांग, कोल्ड ड्रिंक कंपनियों को मोटी कमाई की आस

उन्होंने कहा, ‘अभी बहुत गर्मी शेष है और उम्मीद है कि गर्मी बढ़ेगी।’ उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) के अनुसार, उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से AC, फ्रिज और कूलर की बिक्री को कुछ समय के लिए प्रभावित किया है।

First Published : May 7, 2023 | 4:25 PM IST