मुंबई स्थित आईटी सेवा प्रदाता कंपनी 3आई इन्फोटेक ने अपने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड के एक हिस्से की पुनर्खरीद की है।
कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसने 1.7 करोड़ डॉलर कीमत के बॉन्ड्स को वापस खरीद लिया है। कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर कीमत के बॉन्ड्स जारी किए थे।
साथ ही, कंपनी ने 10 लाख यूरो के बॉन्ड्स को भी खरीद लिया है। उल्लेखनीय है कि ये बांड 2012 में परिपक्व होनेवाले थे।
कंपनी के मुताबिक ये सार जीरो कूपन बॉन्ड्स थे। कंपनियां तेजी से एफसीसीबी इसलिए खरीद रही हैं क्योंकि इस वक्त शेयर बाजार निचले स्तर पर हैं। इस वजह से वे इन्हें शेयरों में नहीं बदल पा रही हैं।
