सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने घरेलू मांग पूरा करने के लिए 20 अक्टूबर से 7 नंवबर के बीच 24 हजार टन आरबीडी पामोलीन के आयात का वैश्विक ठेका जारी किया है।
पीईसी (प्रोजेक्ट इक्विपमेंट कमोडिटीज) ने भी अक्टूबर से नवंबर के बीच डिलिवर होने वाले 28 हजार टन दालों के आयात के लिए निविदाएं आमंत्रित की है। एमएमटीसी की वेबसाइट पर कहा गया है कि तेल के लिए बोली सौंपने की समय-सीमा 10 अक्टूबर 11.30 बजे दिन तक तय की गई है।
सूचना के मुताबिक आरबीडी पामोलीन इंडोनेशिया और मलयेशिया से मंगवाया जाएगा जो 20 से 31 अक्टूबर और 1 से 7 नवंबर के बीच कांडला बंदरगाह पर उतरेगा। उल्लेखनीय है कि भारत सालाना 75 लाख टन खाद्य तेल का उत्पादन और 50 लाख टन का आयात करता है।
उधर पीईसी के मुताबिक, दालों के आयात की निविदा 13 अक्टूबर को बंद होगी और 20 अक्टूबर को इसके बारे में फैसला लिया जाएगा। पीईसी 12 हजार टन तूअर, 7 हजार टन उड़द, 4 हजार टन चना, 3 हजार टन मूंग और 2 हजार टन लाल मसूर का आयात करेगी।
दालों का आयात म्यांमार, तंजानिया, मोजाम्बिक, पूर्वी अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से होना है। निविदा में बताया गया है कि 19 हजार टन दाल मुंबई, 5 हजार टन कोलकाता और 4 हजार टन चेन्नई के बंदरगाह पर उतारा जाएगा। 2007-08 में देश में दाल का उत्पादन तकरीबन 1.51 करोड़ टन और इसकी मांग 1.7 से 1.8 करोड़ टन रहने का अनुमान है।