कॉफी निर्यात में छह फीसदी का उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:40 PM IST

भारत का कॉफी निर्यात इस साल के पहले आठ महीनों में छह प्रतिशत बढ़कर 1.66 लाख टन हो गया।


दरअसल मूल्यवर्धित कॉफी उत्पादों के पुनर्निर्यात में पर्याप्त वृध्दि हुई और यही वजह है कि कॉफी निर्यात में उछाल दर्ज किया गया। कॉफी बोर्ड ने यह जानकारी दी है।

एक जनवरी से 29 अगस्त के बीच पुनर्निर्यात सहित कॉफी का कुल प्राथमिक निर्यात 1.66 लाख टन रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.57 लाख टन था। कॉफी का प्राथमिक पुनर्निर्यात दोगुना होकर 16,238 टन हो गया।

First Published : September 2, 2008 | 12:17 AM IST