पंजाब में मौजूदा खरीफ मार्केटिंग सीजन के पहले 13 दिन में 36 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल राज्य का फिरोजपुर जिला धान खरीद में सबसे आगे चल रहा है। अधिकारी के मुताबिक मौजूदा सीजन में राज्य में छह सरकारी एजेंसियां धान की खरीद कर रही हैं। रविवार तक सरकारी एजेंसियां और मिलों ने कुल मिलाकर 36,35,551 टन धान की खरीद कर ली है।
उसने बताया कि पनग्रेन नामक एजेंसी ने 8.523 लाख टन, मार्कफेड ने 7.457 लाख टन, पनसुप ने 7.432 लाख टन, पंजाब राज्य भंडारण निगम ने 4.347 लाख टन, पंजाब एग्रो ने 4.058 लाख टन और भारतीय खाद्य निगम ने 45,732 टन धान की खरीदारी अब तक की है।
यही नहीं निजी मिलों द्वारा अब तक 4.08 लाख टन की खरीद हो चुकी है। प्रवक्ता के मुताबिक, इन छह एजेंसियों ने पहले 13 दिन में धान खरीद के एवज में किसानों को 1,818 करोड़ रुपये चुकाए हैं। सबसे ज्यादा धान फिरोजपुर की मंडियों द्वारा की गई है।
फिरोजपुर में तो इस बार रेकॉर्ड 19.166 लाख टन धान की खरीद हुई है। उसके बाद अमृतसर आता है जहां 12.754 लाख धान खरीदा जा चुका है।