facebookmetapixel
सरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत

मंत्रालय ने जारी किए कपड़े के 31 उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश

Last Updated- April 11, 2023 | 11:47 PM IST
Budget: Textile industry will get a boost, preparation to reduce duty and promote exports! कपड़ा उद्योग को मिलेगी बढ़त, शुल्क में कटौती और निर्यात को बढ़ावा देने की तैयारी!

कपड़ा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 31 उत्पादों के लिए दो गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी किए गए हैं। इन उत्पादों में 31 जियो टेक्सटाइल और 12 प्रोटेक्टिव टेक्सटाइल हैं। इस आदेश का ध्येय वैश्विक मानकों के अनुरूप इन उत्पादों के मानक व गुणवत्ता को बेहतर करना है।

टेक्निकल टेक्सटाइल का उपयोग सौंदर्य की जगह कार्यात्मक गुणों के लिए किया जाता है। प्रोटेक्टिव टेक्सटाइल में पर्दे व झालर, गैर घरेलू फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली कुर्सी व सोफे आदि के कवर, अग्निशामकों के लिए सुरक्षात्मक कपड़े, अग्निशामकों के लिए दस्ताने, उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को गर्मी से बचाने वाले कपड़े, बुलेट रसिस्टेंट जैकेट सहित अन्य उत्पाद हैं। जियो टेक्सटाइल में लैमिनेटिड हाई डेनसिटी पॉलिथीन (HPDE), पीवीसी जियोमेम्ब्रेंस, नीडल पंच्ड नॉन वुवन जियो बैग्स आदि हैं।

मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘केंद्र का मानना है कि जियो टेक्सटाइल और प्रोटेक्टिव टेक्सटाइल के मानकों और गुणवत्ता को बेहतर करना सार्वजनिक हित में जरूरी है। ऐसा करने से पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य, जानवरों व पेड़-पौधों के जीवन व स्वास्थ्य का संरक्षण होगा। जियो टेक्सटाइल का उपयोग आधारभूत संरचना की परियोजनाओं और वातावरण ऐप्लीकेशन के लिए होता है। हालांकि प्रोटेक्टिव टेक्साटाइल का उपयोग मानव जीवन को जोखिम व विषम कार्य वाली स्थितियों से बचाने के लिए होता है।’

सरकारी राजपत्र में प्रकाशित होने की तारीख के 180 दिन बाद गुणवत्ता नियंत्रण आदेश लागू किए जाएंगे। ये गुणवत्ता नियंत्रण आदेश घरेलू उत्पादों के साथ भारत में अपने उत्पादों का निर्यात करने वाले विदेशी निर्माताओं पर लागू होंगे। ये मानदंड विश्व व्यापार संगठन के मानकों के अनुकूल हैं। कपड़ा मंत्रालय दो अन्य चरणों में गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी करेगा। इस सिलसिले में योजना यह है कि दो अन्य गुणवत्ता नियंत्रण आदेश 28 उत्पादों – एग्रो टेक्साटाइल के 22 उत्पादों और मेडिकल टेक्सटाइल के छह उत्पादों के लिए जारी किए जाएंगे। तीसरे चरण में 30 से अधिक टेक्निकल टेक्सटाइल उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी किए जाएंगे।

First Published - April 11, 2023 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट