‘मिश्र धातुओं का आयात न रुके’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:02 AM IST

स्टेनलेस स्टील आयातकों ने सरकार से अनुरोध किया है कि मिश्र धातुओं (अलॉय) के आयात पर प्रतिबंध न लगाया जाए।


आयातकों का कहना है कि आयात बाधित होने से उपभोक्ता क्षेत्र की गुणवत्ता प्रभावित होगी। क्योंकि उच्च गुणवत्ता वाले सामानों का विदेशों से आयात किया जाता है।

प्रोसेस प्लांट एंड मशीनरी एसोसिएशन आफ इंडिया ने वाणिज्य मंत्री कमलनाथ से  गुहार लगाई है कि स्टेनलेस स्टील को मुक्त की बजाय प्रतिबंधित सूची में न डाला जाए।

संस्था के सचिव वी पी रामचंद्रन ने कहा कि भारतीय उद्योग के पास अच्छे किस्म के उत्पादों का अभाव है।

First Published : November 28, 2008 | 10:25 PM IST