facebookmetapixel
Mutual Fund होंगे रिटायरमेंट का नया सहारा?Economic Survey 2026: फाइनैंशियल सेक्टर के लिए SMC Bill बन सकता है नया रेगुलेटरी गवर्नेंस मॉडलBudget 2026: ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ को पूरा करने के लिए इंश्योरेंस सेक्टर की प्रमुख मांगे क्या हैं?Share Market: बजट से पहले बाजार में रिकवरी, L&T और बैंकिंग शेयरों में तेजीEconomic Survey 2026: AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती बिजली मांग से दुनिया में तांबे की कमी का खतराWorld Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझाव

Gold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी चमकी! जानें MCX और Comex का हाल

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,30,150 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,82,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- December 09, 2025 | 9:45 AM IST
Gold and Silver Price today
Representative Image

Gold and Silver Price Today, December 9: सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आज (मंगलवार) दोनों के भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,30,150 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,82,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 83 रुपये की तेजी के साथ 1,30,045 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,29,962 रुपये था।खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 166 रुपये की तेजी के साथ 1,30,128 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,30,158 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,30,042 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: गहनों में सोना खरीदकर क्या आप नुकसान कर रहे हैं? ब्रोकरेज की बड़ी चेतावनी

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 1,027 रुपये की तेजी के साथ 1,82,769 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,81,742 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 954 रुपये की तेजी के साथ 1,82,696 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,81,900 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,80,974 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,84,743 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी चमके

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,219.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,217.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.70 डॉलर की तेजी के साथ 4,224.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 58.51 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 58.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.55 डॉलर की तेजी के साथ 58.95 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने इस साल 59.61 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर Gold and Silver Price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,30,045 1,29,962 1,30,128
चांदी 1,82,769 1,81,742 1,82,696
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,219.60 4,217.70 4,224.40
चांदी 58.51 58.40 58.95

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - December 9, 2025 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट