facebookmetapixel
एनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की रायStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?HCL Tech, SAIL या OIL- कौन सा शेयर दिलाएगा सबसे ज्यादा मुनाफा? ब्रोकरेज ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉसशिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजना

Gold-Silver Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में गिरावट, ₹95000 के नीचे लुढ़का; चांदी ₹96,000 के करीब

Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 94,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 95,800 रुपये के करीब कारोबार करते दिखे।

Last Updated- April 28, 2025 | 9:51 AM IST
Gold Silver Price Today
Gold Silver Price on April 28

Gold-Silver Price Today: इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोने के वायदा भाव हल्की तेजी के साथ खुलने के बाद नरम पड़ गए। चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 94,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 95,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है।

तेज शुरुआत के बाद लुढ़का सोना

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 8 रुपये की तेजी के साथ 95,000 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 94,992 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 67 रुपये की गिरावट के साथ 94,925 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,903 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 572 रुपये की नरमी के साथ 95,869 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 96,441 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 641 रुपये की गिरावट के साथ 95,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,037 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,800 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के भाव नरम पड़े

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,336.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,298.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.50 डॉलर की गिरावट के साथ 3,290.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले सप्ताह 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.02 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.01 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.28 डॉलर की गिरावट के साथ 32.73 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर सोना चांदी के भाव 

MCX Open Last Close LTP
सोना 95,000 94,992 95,925
चांदी 95,869 96,441 95,800
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,336.50 3,298.40 3,290.90
चांदी 33.02 33.01 32.73

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - April 28, 2025 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट