facebookmetapixel
CCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारण

Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले महंगे हुए सोना चांदी, चेक करें आज के रेट

Gold Silver Price Today: खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 78,000 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 97,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- October 24, 2024 | 9:33 AM IST
Gold Price Today
Representative Image

Gold Silver Price Today, October 24: सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। दोनों के वायदा भाव बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि कारोबार के अंत में भाव गिरावट के साथ बंद हुए थे। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 78,000 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 97,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 344 रुपये की तेजी के साथ 78,156 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 150 रुपये की तेजी के साथ 77,962 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 78,156 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 77,950 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 78,919 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव तेज

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 491 रुपये की तेजी के साथ 97,451 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 520 रुपये की तेजी के साथ 97,480 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,502 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,451 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव में तेजी देखी जाने लगी। चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ ही खुले। Comex पर सोना 2,729.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,729.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,735.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.87 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.83 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 34.02 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published - October 24, 2024 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट