1-14 जून के दौरान निर्यात 46 प्रतिशत बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:36 AM IST

वाणिज्य मंत्रालय के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इंजीनियरिंग, रत्न एवं आभूषण और पेट्रोलियम उत्पाद जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के चलते 1-14 जून के दौरान भारत का निर्यात 46.43 प्रतिशत बढ़कर 14.06 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान आयात भी 98.33 प्रतिशत बढ़कर 19.59 अरब डॉलर रहा।
समीक्षाधीन अवधि में इंजीनियरिंग, रत्न तथा आभूषण और पेट्रोलियम उत्पादों जैसे क्षेत्रों के निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई। आंकड़ों के मुताबिक इस महीने के पहले सप्ताह में निर्यात 52.39 फीसदी बढ़कर 7.71 अरब डॉलर और इस महीने के दूसरे सप्ताह में करीब 40 फीसदी बढ़कर 6.35 अरब डॉलर रहा।
इस वित्त वर्ष में अप्रैल और मई के दौरान निर्यात बढ़कर 62.89 डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल अप्रैल-मई के दौरान 29.41 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था।    

First Published : June 16, 2021 | 11:41 PM IST