facebookmetapixel
1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरी

चांदी में बड़ा उछाल, सोना भी चमका

Last Updated- December 07, 2022 | 4:03 AM IST

लिवाली होने से सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में शुक्रवार को 830 रुपये का रेकॉर्ड उछाल आया और यह 24,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।


उछाल का यही हाल सोने का भी रहा जिसमें 100 रुपये की तेजी आयी और यह 12,410 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। जानकारों के अनुसार, यह तेजी सोने में आयी वैश्विक मजबूती की वजह से आयी है।

मालूम हो कि देश में सोने का मूल्य सामान्यत: वैश्विक रुझानों से ही तय होता है। सोने और चांदी में हुई यह तेजी वायदा कारोबार में आई मजबूती से भी प्रभावित हुई। अमेरिका की आर्थिक विकास दर के सुस्त रहने के अनुमान के चलते डॉलर में गिरावट आनी शुरू हो गई। इसका असर यह हुआ कि लंदन मेटल एक्सचेंज में सोने की जबरदस्त लिवाली हुई जिससे सोना 2.17 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 879.38 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।

स्टैंडर्ड सोना और आभूषण में 100 रुपये की मजबूती हुई और यह क्रमश: 12,240 रुपये और 12,260 रुपये प्रति 10 गाम तक पहुंच गया। हाजिर चांदी में 830 रुपये की तेजी हुई और यह 24,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया।

हफ्ता आधारित चांदी की डिलीवरी में 680 रुपये की तेजी आयी और यह 24,030 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। चांदी के 100 सिक्कों की कीमत में 100 रुपये की तेजी आयी और खरीदारी के लिए इसका भाव 27,000 रुपये और बिकवाली के लिए 27,100 रुपये रहा। 

First Published - June 6, 2008 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट