facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

लगातार 5 दिनों तक रिकॉर्ड बनाने के बाद सोना पड़ा सुस्त, MCX पर ऑल टाइम से हाई से 1,600 रुपये नीचे आया

आज शुरुआती कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 88,159 रुपये तक नीचे गया।

Last Updated- March 21, 2025 | 3:43 PM IST
gold Silver price today

Gold snaps 5-day winning streak: घरेलू स्पॉट मार्केट में लगातार पांच कारोबारी दिन तक रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद आज शुक्रवार को सोने की कीमतों में नरमी दर्ज की गई। घरेलू फ्यूचर्स और ग्लोबल मार्केट में सोना हालांकि लगातार 3 दिन तक रिकॉर्ड बनाने के बाद आज सुस्त पड़ा है। आज की सुस्ती के बावजूद गोल्ड लगातार तीसरे हफ्ते मजबूती के साथ बंद होने की तैयारी में है।

इससे पहले ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के फैसले के बाद सोने ने गुरुवार (20 मार्च) को लगातार पांचवें दिन घरेलू स्पॉट मार्केट में जबकि लगातार तीसरे दिन घरेलू फ्यूचर्स और ग्लोबल मार्केट में नया ऑल टाइम हाई बनाया।

आज कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 88,159 रुपये तक नीचे गया। इस तरह गुरुवार के ऑल टाइम हाई से सोना 1,600 रुपये से ज्यादा नीचे आ गया है। हालांकि घरेलू स्पॉट मार्केट में यह कल के हाई से महज 304 रुपये कमजोर हुआ है।

ग्लोबल लेवल पर बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड ने आज 3,022.05 डॉलर प्रति औंस का इंट्रा-डे लो बनाया जबकि पिछले कारोबारी दिन यह रिकॉर्ड 3,057.21 डॉलर तक ऊपर गया था। बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी आज गुरुवार के हाई से 26 डॉलर तक नीचे आया है। इसने कल 3,065.20 डॉलर का रिकॉर्ड हाई बनाया था जबकि आज 3,026.90 डॉलर तक नीचे गया।

अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच ऊपरी स्तरों से आई मुनाफावसूली की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आई है लेकिन ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर जो अनिश्चतिता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की पूछ परख भी बढ़ रही है।

इसके अलावा इन्वेस्टमेंट डिमांड और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।

सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच लोग इसके ईटीएफ में जमकर निवेश कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले सात हफ्ते से गोल्ड ईटीएफ में लगातार इनफ्लो बना हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) से मिले आंकड़ों के मुताबिक 14 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 3.1 बिलियन डॉलर ((+32.7 टन) का नेट इनफ्लो आया। इससे पहले 24 जनवरी 2025 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 0.9 बिलियन डॉलर (8 टन) का आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

सोने की कीमतों में तेजी और इनफ्लो के दम पर 14 मार्च तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 325.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी इस दौरान 3,394 टन पर दर्ज किया गया जो 21 जुलाई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। टोटल होल्डिंग 21 जुलाई 2023 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान 3,403.3 टन था। इससे पहले फरवरी के आंकड़े भी बेहद शानदार रहे थे।

उधर चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से फरवरी  में 5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार चौथे महीने गोल्ड खरीदा है। फरवरी  के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,290 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5.9 फीसदी है।

यदि ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर टकराहट और बढ़ती है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाए। इस बात की गुंजाइश इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी अभी भी 6 फीसदी के नीचे है। जबकि भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। जानकार मानते हैं के बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन गोल्ड की हिस्सेदारी को कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ाना चाहेगा।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (1:30 PM IST) 526 रुपये यानी 0.59  फीसदी की गिरावट के साथ 88,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 275 रुपये टूटकर 89,431 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 88,474 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 88,159 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
21 मार्च 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 88,706 88,431 88,474 88,159 88,180 -526 (-0.59%)

(Source: MCX 1:30 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (गुरुवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 49 रुपये गिरकर 88,506 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 88,649 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 20 मार्च 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

21 मार्च 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 88,506 88457 -49
गोल्ड 24 कैरेट (995)  88,152 88103 -49
गोल्ड 22  कैरेट (916) 81,072 81027  -45
सिल्वर/kg 98,392 97844      -548

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच ऊपरी स्तरो से आई मुनाफावसूली की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में शुक्रवार को नरमी है। स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज 3,047.32 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,022.05 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.41 फीसदी की नरमी के साथ 3,031.8 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX APR′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,055 डॉलर और 3,026.90 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,040 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
21 मार्च 2025  गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,043.80 3,052.60 3,055 3,026.90 3,040 -3.80 (-0.12%)
21 मार्च 2025 स्पॉट गोल्ड 3,044.41 3,044.41 3,047.32 3,022.05 3,031.8 -12.61(-0.41%)

Source: Bloomberg (1:30 PM IST)

 

 

First Published - March 21, 2025 | 2:04 PM IST

संबंधित पोस्ट