ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने ‘अतुल्य भारत’ अभियान के लिए नया स्लोगन बनाया है। अतुल्य भारत का अब नया स्लोगन है ‘योर सर्च ऐंड्स हियर’।
पर्यटन मंत्रालय की संयुक्त सचिव लीना नंदन ने कहा, ‘हमने नए स्लोगन से इस अभियान को नया आयाम देने की कोशिश की है। इस स्लोगन को विदेशों में अतुल्य भारत के प्रतीक चिह्न के साथ अमल में लाया जाएगा।’