बजट

Budget 2023: अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

Published by
भाषा
Last Updated- February 01, 2023 | 1:47 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रस्ताव किया कि केंद्र चुनावी राज्य कर्नाटक में अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगा। कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘ कर्नाटक के सूखा प्रभावित मध्य क्षेत्रों में अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता दी जाएगी।’’

अपर भद्रा परियोजना का मकसद थुंगा नदी से भद्रा जलाशय तक 17.40 हजार मिलियन क्यूबिक फुट (टीएमसी) और भद्रा जलाशय से 29.90 टीएमसी पानी लेना है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आभार व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कर्नाटक की ओर से, मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार का अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।’’

ये भी पढ़ें: Union Budget 2023 LIVE Updates: वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान, 7 लाख तक की सालाना आय पर अब कोई इनकम टैक्स नहीं

First Published : February 1, 2023 | 1:18 PM IST