facebookmetapixel
सबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेटGold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉस

2024 में पूरे साल मुनाफे में रहेगी ZoomCar: ग्रेग मोरन

जूमकार का ऑपरेशन एफिसियंसी में सुधार

Last Updated- January 03, 2024 | 11:08 PM IST
Zoom car

पिछले सप्ताह अपनी लिस्टिंग के बाद बेंगलूरु का कार शेयरिंग प्लेटफॉर्म जूमकार 2024 में पूरे साल मुनाफे में रहने की राह पर है। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी ग्रेग मोरन ने यह उम्मीद जताई है।

उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘हम दो या तीन तिमाहियों की अवधि के दौरान बुकिंग स्तर पर ऑपरेशन एफिसियंसी और मुनाफा दर्ज करने में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम रहे, साथ ही साथ अपने पैमाने में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की।’ मोरन ने दावा किया कि कंपनी साल 2023 में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में कामयाब रही।

उन्होंने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही में हम प्रति बुकिंग 500 रुपये तक का घाटा उठा रहे थे। तीसरी तिमाही (सितंबर में समाप्त होने वाली तिमाही) तक हम इसे बदलकर 700 रुपये तक धानात्मक बनाने में सक्षम रहे।

मुख्य कार्याधिकारी ने इन हालिया खबरों का भी खंडन किया कि दिल्ली परिवहन विभाग ने जूमकार का ऑपरेशन लाइसेंस रद्द कर दिया है।

मोरन ने कहा कि जूमकार के प्रारूप के जरिये हम अनिवार्य रूप से पट्टे वाले एग्रीगेटर के रूप में कार्य करते हैं। यह कारोबार सेल्फ-ड्राइव या मोटर वाहन अधिनियम से जुड़े किसी भी ऑपरेशन लाइसेंस के दायरे में संचालित नहीं होता है।

इसका हमारे प्लेटफॉर्म या संपूर्ण कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ता है। दिल्ली देश भर में हमारे शीर्ष तीन बाजारों में से एक है और हमें उम्मीद है कि बाजार काफी अच्छी तरह से विकसित होगा।

साल 2013 में स्थापित जूमकार कार शेयरिंग करने वाला ऐसा मार्केटप्लेस है, जो उभरते बाजारों पर केंद्रित है। कंपनी मेजबानों को उन ग्राहकों से जोड़ती है, जो किराये के लिए चुनिंदा कारों में से कोई चुनते हैं। इनोवेटिव इंटरनैशनल एक्विजिशन कॉर्प (आईओएसी) के साथ विलय के बाद कंपनी 29 दिसंबर को नैसडैक पर सूचीबद्ध हुई है।

First Published - January 3, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट