दिसंबर में दोपहिया बिक्री मजबूत रहने के आसार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:11 AM IST

कंपनियों द्वारा दर्ज बिक्री आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में कई वाहन निर्माताओं के लिए दोपहिया लदानों में वृद्घि दर्ज की गई, भले ही उनकी खुदरा बिक्री कमजोर रही। हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड समेत पांच प्रमुख वाहन निर्माताओं की संयुक्त बिक्री सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 1,06,0427 रही। सालाना वृद्घि पिछले साल के न्यून आधार की मदद से भी देखने को मिली। कुल दोपहिया बिक्री दिसंबर में 16 प्रतिशत घटी। जिंस कीमतों में भारी तेजी के बाद कई निर्माताओं द्वारा कीमतें बढ़ाए जाने से मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के लिए मांग अब कुछ हद तक प्रभावित होने की आशंका है।
हालांकि प्रमुख दो निर्माता आगामी परिदृश्य को लेकर आशान्वित हैं। हीरो ने एक बयान में कहा, ‘दिसंबर की बिक्री से लगातार सुधरती उपभोक्ता धारणा का संकेत मिलता है और कंपनी को उम्मीद है कि सकारात्मक रुझान कोविड-19 महामारी से पैदा हुईं चुनौतियों के बावजूद नए वर्ष में बरकरार रहेगा।’
होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘दिसंबर 2020 में सकारात्मक रिटेल एवं थोक बिक्री के बाद हमने एक नई उम्मीद के साथ 2021 में प्रवेश किया है। तीसरी तिमाही लंबे समय बाद मजबूत बिक्री वाली पहली तिमाही रही।’ उन्होंने कहा कि अगली दो तिमाहियों में भी न्यून आधार की वजह से वृद्घि दिखेगी, लेकिन वास्तविक सकारात्मक वृद्घि और बाजार में मजबूती आने में कुछ समय लग सकता है।    

First Published : January 4, 2021 | 11:23 PM IST