facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

मारुति सुजुकी की फरवरी में बिक्री में मामूली बढ़ोतरी, कंपनी ने बेचे 1,99,400 वाहन, किसी सेगमेंट की गाड़ी सबसे ज्यादा बिकी?

कुल घरेलू यात्री वाहन (Passenger Vehicle) बिक्री पिछले महीने 1,60,791 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 1,60,271 यूनिट थी।

Last Updated- March 01, 2025 | 1:07 PM IST
Maruti Suzuki
फोटो क्रेडिट: Pexels

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर मामूली बढ़कर 1,99,400 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,97,471 यूनिट बेची थीं। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में यह जानकारी दी। कुल घरेलू यात्री वाहन (Passenger Vehicle) बिक्री पिछले महीने 1,60,791 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 1,60,271 यूनिट थी। यह सालाना आधार पर मामूली बढ़ोतरी है।

Alto और S-Presso जैसी मिनी सेगमेंट की कारों की बिक्री घटकर 10,226 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी महीने 14,782 यूनिट थी। Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift और WagonR जैसी कंपैक्ट कारों की बिक्री बढ़कर 72,942 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 71,627 यूनिट थी।

Grand Vitara, Brezza, Ertiga, XL6 और Jimny जैसी यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री पिछले महीने 65,033 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 61,234 यूनिट थी। वैन Eeco की बिक्री पिछले महीने 11,493 यूनिट रही, जबकि फरवरी 2024 में यह 12,147 यूनिट थी। हल्के कमर्शियल वाहन Super Carry की बिक्री 2,710 यूनिट रही, जो पहले 3,126 यूनिट थी।

MSI ने कहा कि उसकी निर्यात पिछले महीने 25,021 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 28,927 यूनिट थी।

Q3 में कंपनी ने कमाए थे 3,525 करोड़ रुपए

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने 29 जनवरी को वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया था कि दिसंबर तिमाही में उसका स्टैंर्डअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13% बढ़कर 3,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,130 करोड़ रुपये था। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया का ऑपरेशन से रेवेन्यू 16% बढ़कर 38,492.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 33,308.7 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया था कि तीसरी तिमाही में उसने कुल 5,66,213 वाहन बेचे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 4,66,993 यूनिट रही। जबकि निर्यात 99,220 यूनिट्स का रहा, जो किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 5,01,207 यूनिट थी, जिसमें घरेलू बाजार में 4,29,422 यूनिट और निर्यात बाजार में 71,785 यूनिट शामिल थे।

दिसंबर तिमाही के दौरान, कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक नेट सेल दर्ज की थी, जो 36,802 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 31,860 करोड़ रुपये थी।

First Published - March 1, 2025 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट