Asian Games

Asian Para Games 2023 : भारत का शानदार प्रदर्शन, Pranav Soorma, Shailesh Kumar ने जीता गोल्ड

शैलेश कुमार ने ऊंची कूद टी63 और प्रणव सूरमा ने क्लब थ्रो एफ51 में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 23, 2023 | 10:50 AM IST

भारत ने पुरुषों की ऊंची कूद टी63 और पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धाओं में तीनों पदक जीत कर सोमवार को यहां पैरा एशियाई खेलों का शानदार आगाज किया। शैलेश कुमार ने ऊंची कूद टी63 और प्रणव सूरमा ने क्लब थ्रो एफ51 में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

कुमार ने 1.82 मीटर का एशियाई पैरा खेलों के रिकॉर्ड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि हमवतन मरियप्पन थंगावेलु (1.80 मीटर) और गोविंदभाई रामसिंगभाई पाधियार (1.78 मीटर) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता।

इस प्रतियोगिता में यही तीन भारतीय ही प्रतियोगी थे। पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में सूरमा ने 30.01 मीटर का एशियाई पैरा गेम्स रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि धरमबीर (28.76 मीटर) और अमित कुमार (26.93 मीटर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

इस स्पर्धा में केवल चार प्रतियोगी थे, जिसमें सऊदी अरब के राधी अली अलार्थी 23.77 मीटर के थ्रो के साथ अंतिम स्थान पर रहे। मोनू घनगास ने पुरुषों की गोला फेंक एफ11 स्पर्धा में 12.33 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।

महिलाओं की कैनो वीएल2 स्पर्धा में प्राची यादव ने 1:03.147 के समय के साथ रजत पदक हासिल किया।

First Published : October 23, 2023 | 10:50 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)