दिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्पशेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लेंशेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्पशेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारीशेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा
अन्य समाचार जॉब्स के गैराज के कंप्यूटर की होगी नीलामी
'

जॉब्स के गैराज के कंप्यूटर की होगी नीलामी

PTI

- August,29 2012 7:31 PM IST

विख्यात कंपनी एपल के संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स के पुश्तैनी गैराज के एक विरले कंप्यूटर की नीलामी की जाएगी। इसके अपनी वास्तविक कीमत से 190 गुना ज्यादा करीब 80 हजार पाउंड में बिकने की संभावना है।

समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक लंदन में नौ अक्तूबर को इस एपल-1 कंप्यूटर की नीलामी की जाएगी। माना जाता है कि वास्तविक एपल-1 कंप्यूटरों की संख्या अब महज 50 के आसपास रह गई है जिनमें छह काम करने के लायक हैं।

ऑक्सन हाउस क्रिस्टी के वैग्यानिक मामलों के विशेषग्य जेम्स हिसलोप ने कहा, यही कंप्यूटर है जिसने एपल को शुरू किया। अब यह दुनिया की सबसे कीमती कंपनी मानी जाती है।

एपल-1 कंन्प्यूटर में की-बोर्ड अथवा मॉनीटर नहीं होते थे। ऐसे में इस कंप्यूटर को खरीदने वाले इन दो उपकरणों की व्यवस्था खुद करनी होगी।

भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट