निजता की सुरक्षा पर और अधिक जोर देते हुए एप्पल (Apple) ने कहा है कि उसकी क्लाउड आधारित वैश्विक ‘स्टोरेज’ प्रणाली iCloud पर उपयोगकर्ताओं ने जो भी आंकड़े रखे हैं उनमें से लगभग पूरे आंकड़ों को वह पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने की पेशकश करेगी। कूटबद्ध रखे गये इन आंकड़ों तक संबंधित पक्षों को छोड़कर किसी की पहुंच नहीं होगी। कंपनी के इस कदम से हैकर, जासूसों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए उपयोगकर्ताओं की संवदेशील जानकारियां हासिल करना बहुत कठिन हो जाएगा।
एप्पल की ‘आईमैसेज’ और ‘फेसटाइम’ संवाद सेवाएं एक छोर से दूसरे छोर तक पूरी तरह से कूटबद्ध रूप में होती हैं। अपने उपकरणों को ‘अनलॉक’ करने को लेकर एफबीआई समेत अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ कंपनी की नोकझोंक भी हो चुकी है।
यह भी पढ़े: iPhone यूजर्स को महंगा पड़ सकता है ब्लू टिक, 8 की जगह देने होंगे 11 डॉलर
हालांकि ग्राहक एप्पल की ‘आईक्लाउड’ सेवा पर जो भी आंकड़े रखते हैं (तस्वीर, वीडियो और चैट समेत) उन्हें कूटबद्ध रूप में नहीं रखा जाता और इस वजह से ये आंकड़े उतने सुरक्षित नहीं होते। कंपनी ने कहा कि ‘आईक्लाउड’ के लिए आधुनिक आंकड़ा संरक्षण सुविधा अमेरिका के उपभोक्ताओं को इस वर्ष के अंत तक और अन्य देशों के लोगों को 2023 की शुरुआत में मिलने लगेगी।