टेक-ऑटो

Suzuki Motorcycle ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ किया करार

Published by
भाषा
Last Updated- March 15, 2023 | 12:55 PM IST

दोपहिया वाहनों की विनिर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने वाहनों और कलपुर्जों के लिए अपने डीलर साझेदारों को थोक वित्तपोषण मुहैया करवाने की खातिर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ हाथ मिलाए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पहल से देशभर में कंपनी के डीलर साझेदारों को समर्थन मिलेगा और वे अपने कारोबार एवं परिचालनों का विस्तार कर पाएंगे।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन एवं ब्रिकी बाद) देवाशीष हांडा ने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार कंपनी होने के नाते हम अपने डीलर साझेदारों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे कि वे अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें।’’

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में क्षेत्रीय प्रमुख (वैश्विक अनुषंगी, भारत एवं दक्षिण एशिया) चंदनदीप कौर ने कहा कि बैंक भारत में व्यवसायों को आवश्यक वित्तीय साधन उपलब्ध करवाकर कारोबारों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

First Published : March 15, 2023 | 12:55 PM IST