facebookmetapixel
सिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटी

मारुति सुजुकी की Invicto का जलवा! लॉन्च से पहले ही मिली 6200 से ज्यादा प्री-बुकिंग, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

कंपनी को इस प्रीमियम एमपीवी के लिए 6,200 से अधिक प्री-बुकिंग प्राप्त हुई है।

Last Updated- July 06, 2023 | 5:45 PM IST
PTI

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Invicto) ने इनविक्टो के साथ प्रीमियम एमपीवी क्षेत्र में कदम रखा है। इस नयी नवेली और बहु प्रतीक्षित मारुति सुजुकी इनविक्टो की शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू है।

तीन रॉ में आने वाली इन्विक्टो की प्री-बुकिंग 19 जून को ही शुरू हो गई थी। हालांकि, मारुति की इस प्रीमियम एमपीवी कार को कीमतों की घोषणा से पहले ही 6,200 से अधिक बुकिंग मिल गई है।

मारुति सुजुकी इनविक्टो को कैसे करें बुक ? कब होगी डिलीवरी

ऑल-न्यू इनविक्टो के लॉन्च इवेंट के दौरान मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया कि कंपनी को इस प्रीमियम एमपीवी के लिए 6,200 से अधिक प्री-बुकिंग प्राप्त हुई है।

मारुति की अब तक की सबसे मंहगी कार को कोई भी 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकता है। इसकी डिलीवरी तुरंत शुरू हो जाएगी और मारुति के पास पहले से ही लगभग 10,000 इकाइयों का स्टॉक है। इनविक्टो का निर्माण कर्नाटक में टोयोटा के बिदादी प्लांट में किया जाएगा।

दमदार इंजन के साथ आती है इन्विक्टो

मारुति सुजुकी की इनविक्टो में 2.0 लीटर वाला र-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इस पावरट्रेन का संयुक्त पावर आउटपुट 183 bhp है और यह e-CVT के साथ आती है।

Also read: गाड़ी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! दो कंपनियों के वाहन होने जा रहे मंहगे

मारुति सुजुकी इनविक्टो को Zeta+ और Alpha+ ट्रिम्स में सात और आठ-सीटर की सुविधा के साथ पेश किया गया है। इसकी शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होकर 28.42 लाख रुपये तक है।

मारुति की यह नयी कार बाजार में इस श्रेणी में पहले से मौजूद टोयोटा की इनोवा और महिंद्रा की XUV700 को टक्कर देगी।

First Published - July 6, 2023 | 5:45 PM IST

संबंधित पोस्ट