facebookmetapixel
कमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआतसिस्टम गड़बड़ी के बाद सतर्क NPCI, 2025 में कुछ चुनिंदा थर्ड पार्टी UPI ऐप को ही मिली मंजूरी2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर आधारित हों बजट और नीतियां: पीएम मोदीअंबानी लाए रिलायंस का एआई घोषणा पत्र, 6 लाख कर्मचारियों की उत्पादकता में 10 गुना सुधार का लक्ष्य

Auto Expo 2023 का पहला दिन, स्वच्छ ईंधन वाले वाहनों पर रहा फोकस

Last Updated- January 11, 2023 | 10:40 PM IST
Auto Expo

Auto Expo 2023 के पहले दिन वाहन निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक से लेकर गैस और हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों को प्रदर्शित करने पर ध्यान दिया। इस एक्सपो में मारुति सुजूकी, ह्युंडै, टाटा मोटर्स, किया और अशोक लीलैंड जैसे वाहन निर्माता कंपनियों ने पेशकश की है। इन लगभग सभी कंपनियों ने या तो अपने नए इलेक्ट्रक वाहन या अन्य वैकल्पिक ऊर्जा से चलने वाले मॉडलों को पेश किया।

पहले दिन का मुख्य आकर्षण इसमें पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स की पेशकश से जुड़ा हुआ था, जिसे देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजूकी ने तैयार किया है। यह वाहन वर्ष 2025 तक बाजार में आने की संभावना है। मोटर शो के पहले दिन चार कंपनियों द्वारा 22 वाहन पेश किए गए जिनमें ज्यादातर को ईवी सेगमेंट के तहत पेश किया गया है।

इनमें ह्युंडै का बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक-5 भी शामिल है। आयोनिक-5 की मुख्य विशेषता यह है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इससे 631 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स ने 12 वाहन पेश किए

वहीं दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स ने 12 वाहन पेश किए। ईवी सेगमेंट में, उसने सिएरा, हैरियर और अविन्या को पेश किया। कंसेप्ट कर्व के आईसीई वर्सन में, और सीएनजी सेगमेंट में अल्ट्रोज आईसीएनजी और पंच आईसीएनजी को पेश किया गया।

किया इंडिया ने कहा है कि वह ईवी सेगमेंट में अपना दायरा बढ़ाने के लिए अगले चार साल में करीब 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने शो के पहले दिन अपना इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 पेश किया। कंपनी का कहना है कि वह वर्ष 2025 तक भारत में घरेलू तौर पर तैयार ईवी को पेश करेगी।

अशोक लीलैंड ने ऑटो एक्सपो 2023 में छह नए वैकल्पिक ऊर्जा वाले वाहन सामने रखे

दूसरी ओर, अशोक लीलैंड ने ऑटो एक्सपो 2023 में छह नए वैकल्पिक ऊर्जा वाले वाहन सामने रखे। कंपनी ने जो उत्पाद सामने रखे हैं उनमें बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाहन, एलएनजी, अंतरनगरीय सीएनजी बस और एक लघु यात्री वाहन हैं।

कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी एस श्रीनिवासन ने कहा, हम अपने उत्पादों के साथ हर क्षेत्र में आगे रहना चाहते हैं। जब भारत में हाइड्रोजन की योजना आगे बढ़ेगी तब हम भी अपनी हाइड्रोजन योजना आगे बढ़ाएंगे। अगले कुछ महीनों में हाइड्रोजन आधारित वाहनों के लिए प्रायोगिक काम शुरू होगा।

वीई कॉमर्शियल व्हीकल ने भारत का सबसे लंबा इलेक्ट्रिक बस (15.3 मीटर) पेश किया, जो 500 किलोमीटर तक चल  सकती है।
अन्य क्षेत्र में ग्रीव्स कॉटन ने ने छह नए इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया सामने रखा, साथ ही वह इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन में भी उतर रही है।

दोपहिया में उसने एम्पीयर ब्रांड के तहत तीन वाहनों का अनावरण किया, वहीं नया हाई-स्पीड वाला स्कूटर ‘प्राइमस’ पेश कर 1 लाख रुपये से अधिक कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग बुधवार को शुरू हुई। तिपहिया में उसने यात्री वाहन क्षेत्र में ग्रीव्स ईएलपी पेश किया जबकि कार्गो में ग्रीव्स ईएलसी वग्रीव्स एरो विजन पेश किया। टॉर्क मोटर्स ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्रेटोस एक्स का अनावरण किया, जिसकी बुकिंग 2023 की दूसरी तिमाही से होगी।

First Published - January 11, 2023 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट