‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ी बातचीत’, बोले गोयल- किसानों के हित से कोई समझौता नहींढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गईPM Kisan 21st Installment: किसानों के खाते में जल्द आएंगे ₹2000, बस पहले ये छोटा सा काम कर लेंDividend Stocks: अगले हफ्ते कई कंपनियां देने जा रही हैं तगड़ा डिविडेंड, शेयरधारकों को मिलेगा फायदापाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की जान गई, एसीबी ने सीरीज रद्द कीHDFC Bank Q2 Result: दूसरी तिमाही में ₹18,641 करोड़ का मुनाफा, NII में 4.8% का उछालICICI Bank Q2 Result: Q2 में बैंक को ₹12,358 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, NII ₹21,529 करोड़ के पारGST 2.0 ने बढ़ाई त्योहारी रौनक, रोजमर्रा के सामान से लेकर कार तक हुई सस्ती- FM सीतारमण बोलीं हर घर में पहुंची लक्ष्मीअमेरिका और सऊदी अरब की नजर भारत के कच्चे तेल आयात पर, दोनों बड़ी हिस्सेदारी हथियाने की जुगत मेंYes Bank Q2 Results: Q2 में मुनाफा 18% बढ़कर ₹654 करोड़ के पार, GNPA और नेट NPA में भी सुधार
अन्य समाचार लेफ्टिनेंट जनरल बरार पर हमला मामले में दो और गिरफ्तार
'

लेफ्टिनेंट जनरल बरार पर हमला मामले में दो और गिरफ्तार

PTI

- November,23 2012 11:43 AM IST

निजी काम से लंदन आए बरार :78: पर 30 सितम्बर को मध्य लंदन में तब हमला किया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ होटल से लौट रहे थे । हमले में उनके गर्दन और गाल पर जख्म आए थे ।

पश्चिम लंदन में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को हत्या और गंभीर रूप से जख्मी करने के षड्यंत्र में बुधवार को गिरफ्तार किया गया जबकि हमलावर का सहयोग करने के संदेह में 55 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया ।

व्यक्ति को मध्य लंदन के एक थाने में पुलिस हिरासत में रखा गया है । महिला को अगली सुनवाई पर उपस्थित होने की शर्त पर जमानत दे दी गई है ।

वूलवरहैम्पटन के बरजिंदर सिंह सांघा :33: और बर्मिंघम के मनदीप सिंह संधू :34: को पहले ही बरार को गंभीर रूप से जख्मी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है । दोनों को आठ अक्तूबर को वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था ।

सांघा पर बरार की पत्नी मीना पर हमला करने का भी आरोप है ।

सुनवाई की अगली तारीख सात दिसम्बर को भारतीय मूल के दो लोगों को ब्रिटेन की अदालत में पेश होना है ।

मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था, वे दोष स्वीकार करते हैं या नहीं, यह उसी दिन पता चलेगा ।

हमले के बाद बरार ने कहा था कि 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में उनकी भूमिका के लिए खालिस्तान समर्थक तत्वों ने उनकी हत्या का प्रयास किया ।

संबंधित पोस्ट