पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत
अन्य समाचार बेची गयी किशोरी बरामद, बेचने खरीदने वाले गिरफ्तार
'

बेची गयी किशोरी बरामद, बेचने खरीदने वाले गिरफ्तार

PTI

- August,29 2012 3:23 PM IST

29 अगस्त

लखनादोन थाने में ग्राम खेरेशिकारा की एक 16 वर्षीय आदिवासी किशोरी के गुम हो जाने की रिपोर्ट चार माह पूर्व उसके परिजनों ने दर्ज करायी थी। पुलिस द्वारा इस मामले की तहकीकात की जा रही थी। सोमवार को पुलिस की टीम ने गुना जिले के जैतपुर बजरंगगढ़ क्षेत्र से किशोरी को प्रभु एवं कल्याण सिंह के पास से बरामद किया।

लखनादोन थाना प्रभारी पी एस बालरे ने बताया कि पीडि़त किशोरी को गांव के ही बचन सिंह, मनीराम व रेखा बाई चार माह पूर्व बहला-फुसला कर मजदूरी करने के बहाने से घर में बिना बताये गुना ले गये थे, जहां किशोरी को उन्होंने प्रभु एवं कल्याण सिंह के पास बेच दिया था। गुना के प्रभु एवं कल्याण सिंह ने लगातार किशोरी के साथ बलात्कार किया तथा फिर उससे वेश्यावृत्ति भी करायी।

पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने व बेचने वाले तथा उसे खरीद कर बलात्कार करने वाले व वेश्यावृत्ति कराने वाले खेरेशिकार निवासी 20 वर्षीय बचन सिंह, 25 वर्षीय मनीराम लोधी, 22 वर्षीय रेखाबाई तथा जेतपुर बजरंगगढ निवासी 35 वर्षीय प्रभु तोरल, 25 वर्षीय कल्याण सिंह को धारा 363, 370, 376, तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।

संबंधित पोस्ट