IPO में छाई Ola Electric अब बर्बादी के कगार पर? निवेशक और बैंक सबने पीछे खींचे हाथ₹125 तक के दिए टारगेट! NBCC, IDBI Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाहमुनाफे का मौका! ब्रोकरेज ने बताए 3 ऐसे स्टॉक जो दे सकते हैं रिटर्न – टारगेट ₹1,280Stocks To Watch: Airtel से लेकर Nelco और Asian Paints तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Update: मजबूती के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा; निफ्टी 25950 के पारइथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरी
अन्य समाचार सरकार ने वॉल्ट डिज्नी के 1,000 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी
'

सरकार ने वॉल्ट डिज्नी के 1,000 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी

PTI

- August,23 2012 8:43 PM IST

सरकार ने मनोरंजन कंपनी वॉल्ट डिज्नी के भारत में अपना परिचालन बढ़ाने के लिये 1,000 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

इसके अलावा विदेशी निवेश संवद्र्धन बोर्ड :एफआईपीबी: ने करीब 260 करोड़ रुपये के नौ अन्य एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी।

वित्त मंत्रालय ने आज बयान में कहा, एफआईपीबी की सिफारिशों के आधार पर...सरकार ने लगभग 1,259.92 करोड़ रुपये एफडीआई के 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी।

बयान के अनुसार एफआईपीबी ने एफडीआई के 16 प्रस्तावों पर निर्णय टाल दिया। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा का रक्षा क्षेत्र में संयुक्त उद्यम स्थापित करने तथा यूनिटेक वायरलेस :तमिलनाडु: का एकीकृत पहुंच सेवा का प्रस्ताव शामिल है।

इसके अलावा, एफआईपीबी जिन अन्य प्रस्तावों पर निर्णय टाला, उसमें आधा औषधि तथा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा है।

मंत्रालय के अनुसार एफडीआई के चार प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया।

एफआईपीबी की अगली बैठक कल निर्धारित है।

भाषा

संबंधित पोस्ट