पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित किया, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कियाYear Ender 2025: OTT पर छाया नॉस्टैल्जिया, 2000 के बाद की इन हिट और क्लासिक हिंदी फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखासरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदे
अन्य समाचार नोएडा: कोविड-19 का कोई ताजा मामला नहीं, दो और मरीज ठीक हुए
'

नोएडा: कोविड-19 का कोई ताजा मामला नहीं, दो और मरीज ठीक हुए

PTI

- April,09 2020 4:23 AM IST

सात अप्रैल (भाषा) नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार तीसरे दिन कोविड​​-19 का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में कोविड​​-19 के अब तक 58 मामले सामने आये हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने दैनिक बयान में कहा, ‘‘गौतम बुद्ध नगर से कोविड-19 की जांच के लिए अब तक कुल 1,042 नमूनों भेजे गए हैं जिसमें से 58 संक्रमित पाये गए हैं जबकि 787 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 203 की रिपोर्ट का इंतजार है।’’

विभाग ने कहा कि एक सकारात्मक बात यह है कि दो और लोग ठीक हो गए हैं और मंगलवार को उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

इसमें कहा गया, ‘‘अब तक 58 में से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 48 अभी तक संक्रमित हैं।’’

बयान में कहा गया है कि वर्तमान में, 1,180 लोग निगरानी में हैं, जबकि अन्य 344 को पृथक किया गया है जिसमें से 146 को गौतम बौद्ध विश्वविद्यालय के छात्रावास में, 151 को सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में, 16 को गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (जीआईएमएस) में और 30 को सेक्टर 30 स्थित बाल पीजीआई में रखा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, जिला प्रशासन द्वारा गठित 300 विशेष टीमों ने मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर-घर कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने कहा कि जिले में 12 क्लस्टरों की पहचान की गई है, जहां तीन किलोमीटर के दायरे में आधिकारिक जागरुकता दिशानिर्देश के तहत जागरुकता, सूचना एकत्रीकरण, संक्रमणमुक्त करने की गतिविधि संचालित की जाएगी।

जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई और पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने भी स्थिति और टीमों के कामकाज का आकलन करने के लिए क्षेत्रों का दौरा किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘जिलाधिकारी और आयुक्त एक निरीक्षण दौरे के तहत सेक्टर 150 स्थित कोंडली गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से बात की और वायरस फैलने से रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील दोहरे भी थे।’’

भाषा अमित माधव

संबंधित पोस्ट