महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए ₹31,628 करोड़ के मुआवजा पैकेज की घोषणा कीUPI: अब चेहरे की मुस्कान, अंगूठे के स्पर्श से भी होगा पेमेंटपीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकGST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूर
अन्य समाचार शीर्ष टेनिस खिलाड़ी पेस ने महान क्रिकेटर तेंदुलकर की प्रशंसा की
'

शीर्ष टेनिस खिलाड़ी पेस ने महान क्रिकेटर तेंदुलकर की प्रशंसा की

PTI

- October,25 2013 6:24 PM IST

पेस ने सिटी कारपोरेशन ग्रुप के अध्यक्ष अनिरूद्ध देशपांडे द्वारा यहां सम्मानित किये जाने के बाद कहा, तेंदुलकर जिस तरह मैदान के अंदर और बाहर खुद को पेश करते हैं, वह शानदार है। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 24 साल का रहा है और मैं इतने समय तक खेलने के लिये उनका सम्मान करता हूं।

अगस्त में अमेरिकी ओपन में पुरूष युगल खिताब जीतने वाले पेस ने कहा कि 40 साल की उम्र में भी सफलता हासिल करने का राज उनके अंदर जीतने की भूख है।

वर्ष 1996 अटलांटा ओलंपिक पुरूष एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले पेस ने कहा, प्रदर्शन करने वाला हमेशा अपने को परफेक्ट करने का भूखा होता है। वह तब तक संतुष्ट नहीं होता जब तक वह अपने काम में पूरी महारत हासिल नहीं कर लेता। मैं अब भी 240 किमी प्रति धंटा से तेज सर्विस करने की कोशिश करता हूं। मैं अब भी परफेक्ट बैकहैंड लगाने का प्रयास करता हूं।

भाषा

संबंधित पोस्ट