facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

Virat Kohli की Brand Value के आगे सब फीके, Brands के सरताज हैं विराट

क्रॉल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूशन रिपोर्ट के मुताबिक 2016 और 2022 को छोड़ दें तो ब्रांड वैल्यू में कोई भी हस्ती विराट के आसपास नहीं रही।

Last Updated- May 19, 2025 | 10:46 AM IST
Virat Kohli- विराट कोहली

भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सुनहरा दौर पिछले हफ्ते अतीत की बात बन गया, जब धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया। पिछले दो दशक में भारतीय टीम को कुछ सबसे यादगार जीत दिलाने वाले और टीम इंडिया का मिजाज पूरी तरह बदल देने वाले विराट का यह फैसला दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को सदमे में डाल गया। दुनिया में शायद ही कोई मैदान हो, जहां विराट के बल्ले ने जलवा न दिखाया हो और शायद ही कोई देश हो, जहां उन्होंने प्रशंसक न बटोरे हों। विरोधियों को चिढ़ाने वाली बेखौफ बल्लेबाजी से विराट ने 30 शतक जमाए और सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों में वह सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ तथा सुनील गावसकर के बाद चौथे पायदान पर रहे।

आंकड़ों को छोड़ भी दें तो यह विराट की शख्सियत, उनका जुनून, उनके हमलावर तेवर और उनका जोश ही था, जिसने सचिन-द्रविड़-लक्ष्मण के बाद के दौर में भारतीय क्रिकेट की सूरत ही बदल डाली। टेस्ट में बागडोर संभालने के बाद विराट ने टीम को भी उसी जज्बे से भर दिया, जिसकी वजह से देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान का सेहरा उनके ही सिर बंध गया। विराट का यह अदम्य, अजेय अंदाज और किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने की फितरत तमाम ब्रांडों को भी खूब रास आई। इसलिए जैसे स्कोरकार्ड पर अक्सर सबसे ज्यादा रन उनके होते थे, ब्रांड वैल्यू में भी भारतीय हस्तियों में वह सबसे ऊपर रहे। क्रिकेटर हों या बॉलीवुड के सितारे, विराट की चमक के आगे सभी फीके थे। क्रॉल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूशन रिपोर्ट के मुताबिक 2016 और 2022 को छोड़ दें तो ब्रांड वैल्यू में कोई भी हस्ती विराट के आसपास नहीं रही। फिल्म स्टार रणवीर सिंह, शाहरुख खान और अक्षय कुमार इकलौते नाम थे, जो उनके करीब आते दिखे।

First Published - May 18, 2025 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट