एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने जमकर हल्ला बोला। कोहली ने जहां अपना वनडे का 47वां शतक लगाया वहीं राहुल ने छह महीने बाद वापसी करते हुए करियर का छठा शतक जड़ दिया। इन्हीं दोनों की बल्लेबाजी का असर था कि टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Team Pakistan) के सामने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना डाले।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए बहुमूल्य 233 रन जोड़े। और शतकवीर बनने के साथ नाबाद लौटे। कोहली 94 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं राहुल 106 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर में 79 रन देकर 1 विकेट झटका। उनके अलावा शदाब खान ही एक और विकेट निकाल पाए। खान ने भी 71 रन खर्च किए। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने। आइए उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
कोहली बने 13 हजारी
विराट कोहली ने इस दौरान अपने 13,000 वनडे रन पूरे किए। कोहली सबसे कम पारियों में 13 हजारी बने हैं। उन्होंने यह मुकाम 277 पारियों में छू लिया। सचिन तेंदुलकर को इस कीर्तिमान को छूने में 321 पारियां लगी थीं।
कोलंबो के मैदान पर कोहली का लगातार चौथा शतक
कोलंबो के मैदान पर विराट कोहली का यह लगातार चौथा शतक है। इस मैदान पर उनके अंतिम चार स्कोर 128*(119), 131(96), 110*(116), 122*(94) हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
कोहली और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़े। यह भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए किसी भी मैच में सबसे बड़ी साझेदारी है।
233* – विराट कोहली और केएल राहुल, कोलंबो (RPS), आज* (तीसरा विकेट)
231 – नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर, शारजाह, 1996 (दूसरा विकेट)
210 – शिखर धवन और रोहित शर्मा, दुबई (DAC), 2018 (पहला विकेट)
201 – राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग, कोच्चि, 2005 (तीसरा विकेट)
एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 233* रनों की साझेदारी एशिया कप के इतिहास में भी सबसे बड़ी साझादारी का रिकॉर्ड है।
233 – विराट कोहली और केएल राहुल बनाम पाकिस्तान, आज*
224 – मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद बनाम भारत, 2012
223 – शोएब मलिक और यूनिस खान बनाम हॉन्गकॉन्ग, 2004
214 – बाबर और इफ्तिखार अहमद बनाम नेपाल, 2023
एशिया कप में शतकों का रिकॉर्ड
विराट कोहली अब एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 4 शतक हैं। उनसे आगे केवल सनथ जयसूर्या (6 शतक) हैं।
6 – सनथ जयसूर्या
4-विराट कोहली*
4- कुमार संगकारा
3-शोएब मलिक
नंबर- 3 और नंबर- 4 ने शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब भारत के नंबर 3 और नंबर 4 ने शतक लगाया है। इससे पहले साल 2009 में विराट कोहली और गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था।
राहुल द्रविड़ और एस तेंदुलकर बनाम केन्या, ब्रिस्टल, 1999
जी गंभीर और विराट कोहली बनाम श्रीलंका, कोलकाता, 2009
विराट कोहली और केएल राहुल बनाम PAK, कोलंबो (आरपीएस), आज*