खेल

Duleep Trophy: साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को हराया, फाइनल में वेस्ट जोन से होगा मुकाबला

फाइनल में South Zone का सामना गत चैम्पियन West Zone से होगा जिससे यह 2022 खिताबी भिड़ंत का दोहराव होगा

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:29 PM IST

तमिलनाडु के आर साई किशोर ने शनिवार को यहां बारिश से बाधित दलीप ट्राफी सेमीफाइनल के अंतिम रोमांचक दिन शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया जिससे साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को दो विकेट से पराजित कर दिया।

फाइनल में साउथ जोन का सामना गत चैम्पियन वेस्ट जोन से होगा जिससे यह 2022 खिताबी भिड़ंत का दोहराव होगा।

आसमान बादलों से भरा था, 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ जोन ने मयंक अग्रवाल की 54 और कप्तान हनुमा विहारी की 43 रन की पारी से इसके करीब पहुंचने की ओर कदम बढ़ाए। लेकिन हर्षित राणा (84 रन देकर तीन विकेट), बलतेज सिंह (47 रन देकर दो विकेट) और वैभव अरोड़ा (46 रन देकर दो विकेट) ने अपनी टीम को समय पर विकेट दिलाकर दबाव बनाया जबकि उत्तर के कप्तान जयंत यादव ने मयंक अग्रवाल का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

बारिश के कारण दो बार खेल में खलल डली। इसमें से एक बार तो खेल करीब दो घंटे तक रूका रहा जो अंतिम सत्र से पहले था।

साउथ जोन को तब जीत के लिए 32 रन की दरकार थी। रिकी भुई (34 रन) और तिलक वर्मा (25 रन) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। पांच विकेट बचे थे लेकिन उन्हें जीत तक पहुंचने से पहले कुछ मुश्किल क्षणों का सामना करना पड़ा।

राणा और बलतेज के दोहरे झटकों से साउथ जोन का स्कोर आठ विकेट पर 213 रन हो गया था, टीम ने महज 22 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये।

साई किशोर ने नाबाद 15 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभायी। दबाव में खेली गयी उनकी इस पारी में दो छक्के जड़े थे। साउथ जोन ने दिन की शुरुआत में बिना विकेट गंवाये 21 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

First Published : July 8, 2023 | 7:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)