मंदी की मार भले ही रियल एस्टेट कंपनियों पर भारी पड़ रही हो पर इस हाल में भी उत्तर प्रदेश में नयी परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले पीछे नही हैं।
रियल एस्टेट क्षेत्र की बड़ी कंपनी डीएलएफ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप स्थापित करने की ठानी है। आवास विकास परिषद ने डीएलएफ को इस परियोजना के लिए जमीन देने का फैसला किया है।
परिषद की बोर्ड बैठक में डीएलएफ के प्रस्ताव को मंजूर कर इसे शासन के पास भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर अब आखिरी फैसला जल्दी ही शासन में लिया जाएगा।
आवास विकास परिषद डीएलएफ को रायबरेली रोड पर इंटीग्टेड टाउनशिप बनाने के लिए 220 एकड़ जमीन देगी।
इस तरह राजधानी में अंसल के बाद डीएलएफ दूसरी बड़ी भवन निर्माता कंपनी है जो कि बड़ी परियोजना शुरु कर रही है। डीएलएफ इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप में हर स्तर के मकान बनाएगा।
डीएलएफ के अलावा जानी मानी निर्माण क्षेत्र की कंपनी ओमेक्स ने भी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में अपनी परियोजना की शुरुआत की है।