मध्य प्रदेश की प्रमुख बिजली उत्पादन इकाई नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएचडीसी) के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रदेश में निगम द्वारा जलविद्युत उत्पादन की जानकारी दी तथा उत्पादन बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने भी उन्हें उत्पादन प्रस्तावों पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले सिंह ने एनएचडीसी के निदेशक मंडल की बैठक तथा वार्षिक सामान्य सभा की भी अध्यक्षता की। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान एनएचडीसी ने 4110 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो निष्पादन लक्ष्य से 37 फीसदी अधिक है। इतना ही नहीं उसने वित्त वर्ष 2019-20 में 920 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ तो कमाया ही, अंशधारकों को 555 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी प्रदान किया।
एनएचपीसी और मध्य प्रदेश शासन के संयुक्त उपक्रम है जिसकी स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी। वर्तमान में एनएचडीसी लिमिटेड के दो बिजली संयंत्र इंदिरा सागर पॉवर स्टेशन (1,000 मेगावॉट) तथा ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन (520) परिचालित हैं। यहां उत्पन्न 100 फीसदी बिजली प्रदेश में उपयोग की जाती है।