महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका और महाराष्ट्र में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के कई मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने पाबंदियां कड़ी कर दी हैं। मुंबई में 20 हजार बेड की व्यवस्था की गई है। सरकार ने प्रतिदिन 15 लाख टीकाकरण की तैयारी होने का दावा किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के कारण हमें अधिक सतर्क रहना चाहिए।
मलाड के जम्बो कोविड सेंटर की शुरुआत करते हुए महानगर आयुक्त एस के श्रीनिवासन ने बताया कि तीसरी लहर के मद्देनजर वर्तमान के कोविड सेंटरों के बेड की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ चार नए कोविड सेंटर भी शुरू किए जाएंगे। उसी में एक मलाड जम्बो कोविड सेंटर है। इस सेंटर में 2,170 बेड हैं। इसमें करीबन 70 फीसदी यानी 1,536 ऑक्सीजन बेड और 190 आईसीयू बेड है। छोटे बच्चों के लिए 200 ऑक्सीजन पीडियाट्रिक बेड और 50 पीडियाट्रिक आईसीयू बेड है। मलाड जम्बो कोविड सेंटर के साथ दूसरे चरण में कांजूरमार्ग, सायण, वरली रेसकोर्स में नए जम्बो सेंटर शुरू किए जाएंगे। नेस्को, रिचर्डसन ऐंड क्रूडास भायखला और एनएससीआई के बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
महाराष्ट्र सरकार की ओर से पिछले सप्ताह जारी अधिसूचना के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं वाली दुकानें प्रतिदिन शाम चार बजे तक ही खुली रहेंगी। गैर जरूरी वस्तुओं वाली दुकानें एवं प्रतिष्ठान सप्ताह के दिनों में शाम चार बजे तक ही खुले रहेंगे। रेस्तरांओं में सप्ताह के दिनों में शाम चार बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ बैठ कर खाना खाने की मंजूरी है, इसके बाद खाना पैक करा कर ले जाया जा सकता है और घरों में डिलेवरी कराई जा सकती है। उपनगरीय ट्रेनें केवल चिकित्सा कर्मचारियों और आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध रहेंगी। जिम, सलून को 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम चार बजे तक खोलने की मंजूरी दी गई है। इन नए आदेशों का असर नागपुर, ठाणे और पुणे जैसे शहरों पर पड़ेगा क्योंकि इन शहरों में मुंबई के मुकाबले पाबंदियों में ज्यादा ढील थी।