facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

पेपरलेस लोन: HDFC बैंक ने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्सप्रेसवे’ किया लॉन्च

नए और मौजूदा दोनों HDFC बैंक ग्राहक XpressWay का उपयोग कर सकते हैं।

Last Updated- October 25, 2023 | 4:21 PM IST
सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का MCap 1.73 लाख करोड़ रुपये घटा, HDFC बैंक और LIC को हुआ सबसे ज्यादा घाटा , Mcap of 6 of top-10 most valued firms declines by Rs 1.73 trn; HDFC lags

HDFC बैंक ने ‘XpressWay’ नाम का एक स्पीडी और पेपरलेस डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफ़ॉर्म पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, होम लोन, कार्ड पर लोन, क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट और बहुत सारी अलग-अलग सर्विसेस ऑफर करता है। इसके अलावा, ग्राहक नेट बैंकिंग, पैन अपडेट करना और आधार के माध्यम से पता बदलने जैसी डिजिटल सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं।

HDFC के एक्सप्रेसवे का उपयोग करने वाले ग्राहक नॉमिनी को मैनेज करने, डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करने, चेक बुक की रिक्वेस्ट करने और अलग-अलग लोन विकल्पों की खोज करने जैसे कामों को आसानी से कर सकते हैं।

HDFC बैंक के कंट्री हेड – पेमेंट्स, लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर फाइनेंस एंड मार्केटिंग पराग राव ने कहा, “फेस्टिवल की खुशी को बढ़ाने के लिए HDFC बैंक त्योहारी सीजन के दौरान एक्सप्रेसवे ऑफर कर रहा है। यह प्लेटफ़ॉर्म ग्राहकों के लिए नए दरवाजे खोलते हुए तेज़, ज्यादा सुविधाजनक और आनंददायक बैंकिंग एक्सपीरियंस का वादा करता है।”

HDFC बैंक का एक्सप्रेसवे त्योहारी सीजन की खरीदारी को आसान बनाता है। यह HDFC बैंक के ‘नाउ’ का एक हिस्सा है, जो बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए एक अंब्रेला ब्रांड है।

एक्सप्रेसवे मौजूदा HDFC बैंक ग्राहकों को लोन, कार्ड और खातों पर प्री-अप्रूव्ड बैंकिंग ऑफ़र का पर्सनलाइज व्यू प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक बिना किसी कागजी कार्रवाई के 40 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि नए और मौजूदा दोनों HDFC बैंक ग्राहक XpressWay का उपयोग कर सकते हैं।

बैंक ने कहा, “इन प्रोडक्ट और सर्विसेज को मौजूदा और नए ग्राहकों दोनों के लिए क्विक, स्मूथ, पेपरलेस और सेल्फ सर्विस एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है।”

First Published - October 25, 2023 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट