facebookmetapixel
नीलाम खदानों पर सख्ती! 3 साल की मोहलत खत्म करने की तैयारी में सरकारएआई ने बदल दिया नौकरी बाजार, पेशेवर तैयार नहींसड़क हादसे में घायल को मिलेगा ₹1.5 लाख तक फ्री इलाज, मोदी सरकार की बड़ी तैयारीUS टैरिफ से परेशान निर्यात सेक्टर, RBI सोच रहा है नया सपोर्ट प्लानअमेरिका अंतरराष्ट्रीय सोलर गठबंधन से हटा, जुड़ा रहेगा भारतUS टैरिफ के बावजूद भारत की ग्रोथ मजबूत, UN रिपोर्ट में बड़ी राहतमहिलाओं को समान दर्जा अब भी सपना, वेतन से लेकर नेतृत्व तक गहरी खाईPNB को एमटीएनएल से ₹400 करोड़ की रिकवरी की उम्मीद, मार्जिन पर होगा 10 से 15 आधार अंक असरFY27 में बढ़ सकता है राजकोषीय घाटा, 4.6% तक जाने का अनुमान: BMI रिपोर्टStocks to Watch today: BHEL से लेकर Bata और Tata Motors CV तक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

रकम जुटाने की योजना पर 8 फीसदी चढ़ा VI का शेयर

VI Share Price: VI के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को होगी जिसमें राइट्स इश्यू, एफपीओ व क्यूआईपी आदि के जरिये रकम जुटाने को मंजूरी दी जाएगी।

Last Updated- February 23, 2024 | 10:34 PM IST
Vodafone Idea

VI Share Price: वोडाफोन आइडिया का शेयर उस समय 7.8 फीसदी उछल गया जब दूरसंचार ऑपरेटर ने ऐलान किया कि उसका बोर्ड रकम जुटाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। वोडा आइडिया का शेयर 7.8 फीसदी चढ़कर 17.55 रुपये पर बंद हुआ। आखिरी बंद भाव पर कंपनी का मूल्यांकन 85,433 करोड़ रुपये बैठता है।

कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को होगी जिसमें राइट्स इश्यू, एफपीओ व क्यूआईपी आदि के जरिये रकम जुटाने को मंजूरी दी जाएगी। विश्लेषकों का मानना है कि अपने ग्राहकों को बनाए रखने और 5जी के लिए वोडा आ​इडिया को तत्काल रकम की दरकार है।

जूनिपर होटल्स के आईपीओ को मिले 2.07 गुना आवेदन

जूनिपर होटल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को आखिरी दिन शुक्रवार को 2.07 गुना आवेदन मिले। आईपीओ की संस्थागत श्रेणी में 2.9 गुना, एचएनआई श्रेणी में 85 फीसदी और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.2 गुना बोली मिली। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि सुस्त प्रतिक्रिया की वजह इस महीने सूचीबद्ध शेयरों का कमजोर प्रदर्शन है।

कंपनी 1,800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है और इसका कीमत दायरा 342 से 360 रुपये प्रति शेयर है। साथ ही इसमें ओएफएस का कोई हिस्सा नहीं है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 8,000 करोड़ रुपये होगा। कंपनी की योजना आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करने की है। जूनिपर लग्जरी होटल डेवलमेंट ऐंड ऑनरशिप कंपनी है और हयात ब्रांड के होटलों का परिचालन करती है।

First Published - February 23, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट