बाजार

Usha Martin के शेयर 18% उछले, 10% से ज्यादा इक्विटी का हुआ लेन-देन; 2 दिनों में 27% की बढ़त

स्टील वायर रोप्स बनाने वाली कंपनी उषा मार्टिन के शेयरों में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 27% की तेजी आई है।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- October 11, 2024 | 3:55 PM IST

शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उषा मार्टिन के शेयरों में 18% की तेजी आई, जिससे यह 433.70 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। यह बढ़त तब आई जब कंपनी के 10% से अधिक शेयरों का लेन-देन NSE और BSE पर हुआ।

दोपहर 1:54 बजे, उषा मार्टिन के शेयर NSE पर 13% की बढ़त के साथ 414.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 0.14% की गिरावट के साथ 24,964 पर था।

डेटा के अनुसार, NSE और BSE पर कुल 35.7 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 12.6% है। इसमें से 34.5 मिलियन शेयर NSE पर और 1.2 मिलियन शेयर BSE पर ट्रेड हुए।

दो सत्रों में 27% की तेजी

स्टील वायर रोप्स बनाने वाली कंपनी उषा मार्टिन के शेयरों में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 27% की तेजी आई है। यह स्मॉलकैप स्टॉक 5 जुलाई, 2024 को अपने पिछले उच्च स्तर 427.30 रुपये को पार कर गया है।

कंपनी का कारोबार और भविष्य की संभावनाएं

उषा मार्टिन एक प्रमुख ग्लोबल स्पेशलिटी स्टील वायर रोप सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी हाई क्वालिटी वाले वायर रोप्स, लो रिलैक्सेशन प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट स्टील स्ट्रैंड (LRPC), और केबल्स का निर्माण करती है। इसके साथ ही, कंपनी एंड-फिटमेंट्स, एक्सेसरीज़ और संबंधित सेवाएं भी देती है।

12 अगस्त 2024 को जून तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए, कंपनी के मैनेजमेंट ने साल की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी। उन्होंने भारत में पुल, रोपवे और हाई-स्पीड रेलवे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की तेज़ी के कारण घरेलू बाजार में बेहतर संभावनाओं की उम्मीद जताई थी।

अर्थव्यवस्था और विकास के अवसर

कंपनी ने अपनी FY24 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, “मजबूत अर्थव्यवस्था और सरकारी पहलों के चलते व्यापार के लिए कई नए अवसर उभर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, जैसे हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, और ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजनाओं पर खर्च बढ़ने से उद्योगों को भी फायदा होगा।

इसके अलावा, कंपनी को तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा और शिपिंग क्षेत्रों में अपने उत्पादों के लिए अच्छे मौके मिलने की उम्मीद है। साथ ही, लैटिन अमेरिका में खनन क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने का एक बड़ा अवसर भी देखा जा रहा है।

First Published : October 11, 2024 | 3:55 PM IST