facebookmetapixel
चीन की SAIC भारतीय कार वेंचर में घटाएगी हिस्सेदारी, नए निवेश रोकने का फैसलाIvalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?FMCG कंपनियों को राहत! बिना दाम बदले अपना सकती हैं नई GST व्यवस्थाNCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Upcoming IPO: इस सप्ताह आएंगे ये IPO, निवेश के लिए तैयार रहे

Last Updated- June 03, 2023 | 10:46 AM IST
IGI IPO

इस साल अभी तक छह मेनबोर्ड और 57 SME IPO की दस्तक से बाजार गुलजार रहा है। इस साल का अब तक का सबसे बड़ा IPO मैनकाइंड फार्मा का रहा है, जिसकी कीमत 4,300 करोड़ रुपये से अधिक है। कई कंपनियों ने अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया है जो यह दर्शाता है कि आगे चलकर IPO बाजार में तेजी आएगी।

आने वाला सप्ताह निवेशकों के लिए कमाई के बेहतर अवसर लेकर आ सकता है। 5 जून से 9 जून के बीच एक मेनबोर्ड IPO और एक SME IPO के बाजार में दस्तक देने की उम्मीद है।

IKIO Lighting IPO

IKIO लाइटिंग आईपीओ 6 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 जून को बंद होगा। IPO के माध्यम से कंपनी 607 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। IPO के तहत कंपनी 350 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों जारी करेगी। प्रमोटरों द्वारा 90 लाख इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए पेश (OFS) किया जाएगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 270-285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए बोली 5 जून को खुलेगी।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर हरदीप सिंह और सुरमीत कौर OFS में अपने शेयर बेचेंगे।

IKIO लाइटिंग आईपीओ के लिए लॉट साइज 52 शेयर है और खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी 13 जून को शेयरों के आवंटन का आधार तय करेगी और शेयरों को 16 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है। केफिन टेक्नोलॉजीज इस IPO का रजिस्ट्रार हैं और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Sonalis Consumer Products IPO

सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का IPO एक SME IPO है जो सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जून को खुलेगा और 9 जून, 2023 को बंद होगा। कंपनी 30 रुपये के प्राइस बैंड पर 9.44 लाख नए शेयर जारी करेगी। शेयरों का अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है।

सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के IPO का लॉट साइज 4,000 शेयर है। इस IPO पर दांव लगाने के लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये की आवश्यकता होगी। शेयरों के आवंटन का आधार 14 जून को तय किया जाएगा, जबकि रिफंड की शुरुआत 15 जून को होगी। पात्र निवेशकों के डीमैट खाते में 16 जून को शेयर जमा किए जाएंगे। सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का IPO BSE SME में 19 जून को लिस्ट हो सकता है।

इस सप्ताह आने वाले दो IPO के अलावा कोरे डिजिटल आईपीओ और कॉमरेड अप्लायंसेज आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएंगे।

Kore Digital IPO

कोरे डिजिटल एक SME कंपनी है और वह इस इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 18 करोड़ रुपये जुटाएगी। IPO 7 जून को बंद होगा। इस इश्यू के तहत कंपनी 180 रुपये के प्राइस बैंड पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 लाख नए शेयर जारी करेगी। IPO के लिए कंपनी ने 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब ये है कि इस IPO पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 1,44,000 रुपये की जरूरत होगी।

पब्लिक इश्यू खुदरा निवेशकों को 4,74,000 शेयर, अन्य निवेशकों को 5,26,000 शेयर प्रदान करता है, जिसमें हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs), कॉरपोरेट्स, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) शामिल हैं।

Comrade Appliances IPO

कॉमरेड अप्लायंसेज का IPO 31 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 5 जून, 2023 को बंद होगा। SME IPO में 52 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 10 रुपये के अंकित मूल्य के 22.78 लाख नए शेयर इश्यू किए जाएंगे। कंपनी की योजना इस IPO से 12.30 करोड़ रुपये जुटाने की है।

इश्यू का लॉट साइज 2,000 शेयर है। IPO आवंटन 8 जून को तय किया जाएगा और रिफंड 9 जून को शुरू किया जाएगा। शेयरों को पात्र निवेशकों के डीमैट खाते में 12 जून को जमा किया जाएगा और शेयरों को BSE SME में 13 जून को लिस्ट किया जाएगा।

First Published - June 3, 2023 | 10:46 AM IST

संबंधित पोस्ट