Categories: बाजार

मुनाफावसूली की संभावना बनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:02 AM IST

कैपिटल गुड्स, फाइनेंशियल और टेलिकॉम सेक्टरों में बेहतर प्रदर्शन के बाद शेयर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते तेजी लेकर बंद हुआ।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 162 अंकों के सीमित दायरे में कारोबार करता रहा ,हफ्ते के दौरान निफ्टी का इंडेक्स ऊपर में 5118 अंकों तक पहुंचा और नीचे में ये 4956 तक आया और हफ्ते के आखिर में निफ्टी कुल 153 अंकों की तेजी लेकर 5112 अंकों पर बंद हुआ। इंडेक्स अब अपने 200 दिन के मूविंग ऐवरेज के काफी करीब है, यह स्तर 5150 का है और काफी अहम स्तर है।


लेकिन एक सलाह, स्टॉकैस्टिक शो नेगेटिव रुख दिखा रहा है और 9 दिन का आरएसआई भी 70 है, जिससे साफ है कि बाजार में जरूरत से ज्यादा खरीदारी हो चुकी है। बाजार का मिडटर्म का यानी 50 दिन का मूविंग ऐवरेज और शार्ट टर्म यानी 20 दिन का मूविंग ऐवरेज फिलहाल 4917 और 4855 के स्तर पर है।


उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते बाजार तेजी के साथ खुलेंगे मगर सोमवार को बाजार किस स्तर पर बंद होता है यह बहुत अहम होगा। अगर सोमवार को बाजार कमजोरी लेकर बंद हुआ तो इस हफ्ते मुनाफावसूली देखी जा सकती है और गिरवाट बढ़ सकती है।


इस हफ्ते निफ्टी में 5175-5190-5210 के स्तर पर रेसिस्टेंस देखा जा रहा है जबकि 5050-5030-5010 के स्तर पर सपोर्ट देखा जा रहा है।  पिछले हफ्ते सेंसेक्स पॉजिटिव गैप के साथ खुला था और शुक्रवार को 17 हजार के पार निकल गया था।

First Published : April 28, 2008 | 2:08 PM IST