facebookmetapixel
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा की दैनिक उड़ानेंशॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलेंस्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

Stocks to Watch: Infy, HCL Tech, Sah Polymers, जैस स्टॉक्स पर रखें नजर

Last Updated- January 12, 2023 | 8:30 AM IST
Stock to buy

अमेरिका में आज दिसंबर महीने के लिए रिटेल महंगाई का डेटा जारी किया जाएगा। आंकड़ों के आने के पहरले डाओ जोन्स में 269 अंकों की तेजी देखी गई वहीं नैस्डैक में भी 1.76 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। S&P 500 में 1.28 फीसदी की मजबूती रही।

आज भारत में भी CPI डेटा जारी किया जाएगा। इसके चलते बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में मामूली गिरावट और कोरिया के कोस्पी में मामूली तेजी है।

SGX Nifty में 60 अंकों की तेजी है। आज यानी 12 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है। महंगाई डेटा के पहले डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे फिसल गया।

इस बीच इन शेयरों पर रखें नजर, आज करा सकते हैं कमाई-

Sah Polymers: कंपनी के आईपीओ को उम्मीद से बेहतर प्रतिक्रिया मिलने के बाद शेयर सकारात्मक नोट पर शुरू होने की संभावना है। आईपीओ को 17.5 गुना सब्सक्राइब किया गया और कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर पर शेयर जारी किए।

Container Corporation of India (Concor) : कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक सरकार इस महीने कॉनकॉर के निजीकरण के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) आमंत्रित करेगी। कैबिनेट ने नवंबर 2019 में कॉनकोर के प्रबंधन नियंत्रण के साथ 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री को मंजूरी दी थी।

Adani Group: गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने मध्य प्रदेश में कई क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है- अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने सातवें मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा। समूह जिन क्षेत्रों और परियोजनाओं में निवेश करने की योजना बना रहा है, उनमें NH-47 को चार लेन का बनाना, गैस लिंक परियोजना और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली शामिल हैं।

IIFL Wealth Management: कंपनी 19 जनवरी, 2023 को अपनी बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी। कंपनी ने हाल ही में अपना नाम बदलकर 360 वन कर दिया था।

Piramal Enterprises: कंपनी का लक्ष्य चार साल के भीतर अपनी संपत्ति (एयूएम) को लगभग 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाना है, उपभोक्ता व्यवसाय वर्तमान में लगभग 25,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये हो गया है, पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस एमडी जयराम श्रीधरन ने कहा।

Healthcare: रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के अनुसार, अस्पताल उद्योग को वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 24 में 62-64 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी स्तर पोस्ट करने की उम्मीद है, जो वैकल्पिक सर्जरी, चिकित्सा पर्यटन और संगठित खिलाड़ियों की बाजार हिस्सेदारी में सुधार की मांग से समर्थित है।

RailTel Corporation of India: कंपनी ने पुडुचेरी स्मार्ट सिटी एरिया के लिए एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर और अन्य संबद्ध गतिविधियों के लिए पुडुचेरी सरकार से 170.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया है।

TVS Motor Company: कंपनी Electric और internal Combustion Engine (ICE) वाहनों को बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी।

Adani Power: उत्तर प्रदेश की ऑल पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने बुधवार को कहा कि वह राज्य में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निजी कंपनियों को बिजली वितरण लाइसेंस जारी करने के सरकार के किसी भी कदम का विरोध करेगी। हाल ही में, अदाणी पावर ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिजली के वितरण के लिए समानांतर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के विद्युत नियामक आयोग में आवेदन किया था।

Stocks in F&O ban: GNFC और Indiabulls Housing Finance आज बैन पीरियड में हैं।

First Published - January 12, 2023 | 8:21 AM IST

संबंधित पोस्ट