facebookmetapixel
Foxconn तमिलनाडु में करेगी ₹15,000 करोड़ का निवेश; 14,000 नई नौकरियों के बनेंगे मौके, AI-आधारित मैन्युफैक्चरिंग पर जोरDiwali Stocks Picks: एक साल में 56% तक रिटर्न! एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 12 दमदार शेयरमुंबई में जुलाई-सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा मकान बिके; ऑफिस किराये में हुआ 11% इजाफाQ2 में बंपर मुनाफा, कमजोर बाजार में भी शेयर 13% भागा Energy Stock; दो साल में दे चुका है 975% रिटर्नबॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने पिता के साथ मुंबई में खरीदा अपार्टमेंटGold Investment: आज रख लें 1 किलो सोना, 2040 में खरीद लेंगे प्राइवेट जेट! हर्ष गोयनका के इस पोस्ट की क्यों हो रही चर्चाJio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलानसावधान! Silver ETFs में 12% तक कम हो सकता है रिटर्न, निवेश से पहले जानें ये सचBank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?

Stock Market Today: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 258 अंक ऊपर, निफ्टी में भी उछाल

अमेरिका में, S&P 500 0.93 फीसदी उछलकर 13 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ।

Last Updated- June 13, 2023 | 9:30 AM IST

Stock Market Today: बाजार की शुरुआत आज यानी मंगलवार को बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 258.73 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 62,983.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 73.35 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 18671.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार फ्लैट

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 76.61 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 62,801.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 4.20 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 18,597.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Market Prediction:

आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की पॉजिटिव नोट पर शुरुआत होने के संकेत देखने को मिल रहे है। उधर, ग्लोबल मार्केट से भी अच्छे संकेत देखने को मिल रहे है। SGX Nifty में आज सुबह हल्की बढ़त देखने को मिली। यह 35 अंक ऊपर 18,730 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले कल अमेरिकी बाजार में भी तेजी दर्ज हुई। अमेरिका में, S&P 500 0.93 फीसदी उछलकर 13 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। Dow Jones 0.56 फीसदी मजबूत हुआ और the Nasdaq भी 1.53 फीसदी उछला।

एशियाई बाजारों में आज सुबह Nikkei, Kospi में 1.5 फीसदी तक की तेजी रही। स्ट्रेट टाइम और हैंग सेंग में 0.5 फीसदी की गिरावट आई।

घरेलू बाजार की बात करें तो उच्च आधार और श्रेणियों में कीमतों के दबाव में कमी के कारण मई में खुदरा मुद्रास्फीति की दर मई में 25 महीने के निचले स्तर 4.25 फीसदी पर आ गई। वहीं दूसरी ओर, IIP ने अप्रैल में फर्म निर्माण और खनन गतिविधि पर सुधार किया।

आज घरेलू बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस- HDFC, Airline, Zee, Patanjali, EIL, HeroMoto, Punjab & Sind Bank, PC Jeweller, Satin Creditcare Network, Madhucon Projects

Stocks in F&O ban: Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, Indian Energy Exchange (IEX) और India Cements

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले थे । आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई और कारोबार के अंत में शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। 12 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 99 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) ने भी 38 अंको की बढ़त दर्ज की। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,601.50 पर बंद हुआ।

First Published - June 13, 2023 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट