facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 874 अंक टूटकर 60 हजार के नीचे आया

Last Updated- January 27, 2023 | 5:31 PM IST
Share Market

अदाणी समूह की कंपनियों और बैंक एवं वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली के साथ विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 874 अंक लुढ़क गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 59,330.90 अंक पर बंद हुआ। यह एक महीने से भी अधिक समय का सबसे निचला स्तर है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,230.36 अंक तक गिरकर 58,974.70 अंक पर भी आ गया था। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 287.60 अंक यानी 1.61 फीसदी गिरावट के साथ 17,604.35 अंक पर खिसक गया। यह गत 23 दिसंबर के बाद निफ्टी की एक दिन में दर्ज सबसे बड़ी गिरावट है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘एशिया के सबसे धनी उद्यमी की कंपनियों के बारे में एक प्रतिकूल शोध रिपोर्ट आने से भारतीय बाजार में तेज गिरावट आई। इस समूह को कर्ज देने वाले बैंकों पर जोखिम बढ़ने से बैंकिंग शेयरों पर भी असर देखा जा रहा है।निजी बैंकों की तुलना में सार्वजनिक बैंकों पर इसकी मार अधिक पड़ी।’

नायर ने कहा कि आम बजट के पहले और आसन्न फेडरल रिजर्व बैठक के पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के सजग रुख अपनाने से भी घरेलू बाजारों में भारी गिरावट की स्थिति बनी।

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए। दो दिन पहले ही अमेरिकी निवेश शोध कंपनी हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर इस समूह पर अनुचित कारोबार से संबंधित गंभीर आरोप लगाए थे। अदाणी समूह की प्रतिनिधि कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज शुक्रवार को ही 20,000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) लेकर आई लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के असर में उसके शेयर 18.52 फीसदी तक धराशायी हो गए। इसी तरह अदाणी पोर्ट्स 16 फीसदी, अदाणी पावर पांच फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी 19.99 फीसदी और अदाणी टोटल गैस 20 फीसदी तक लुढ़क गईं।

Top Gainers

बाजार में जारी तगड़ी बिकवाली के बीच टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर बढ़त लेने में सफल रहे। कई तिमाहियों के बाद मुनाफे की स्थिति में लौटी टाटा मोटर्स के शेयरों में सर्वाधिक 6.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी बढ़त ली।

Top Losers

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: घरेलू शेयर बाजारों में अब सौदों का निपटान कारोबार के एक दिन के भीतर होगा

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में सोल, टोक्यो और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजारों में भी बढ़त का रुख देखा जा रहा था। एक दिन पहले अमेरिकी बाजार भी लाभ में रहे थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 फीसदी चढ़कर 88.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

इस बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी जारी रखी है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक FII ने बुधवार को 2,393.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को बाजार बंद था।

First Published - January 27, 2023 | 5:24 PM IST

संबंधित पोस्ट