शेयर बाजार

Vedanta Dividend: वेदांत शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले! हर शेयर पर मिलेगा 700% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई फाइनल

Vedanta Dividend: वेदांत की तरफ से दाखिल बीएसई फाइलिंग के अनुसार, इस डिविडेंड भुगतान से कंपनी पर कुल 2737 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 18, 2025 | 2:04 PM IST

Vedanta Dividend: अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली माइनिंग कंपनी वेदांत लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने बुधवार (18 जून) को हुई बैठक में हर शेयर पर 700% का पहला अंतरिम डिविडेंड मंजूर कर दिया।

वेदांत की तरफ से दाखिल बीएसई फाइलिंग के अनुसार, इस डिविडेंड भुगतान से कंपनी पर कुल 2737 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वेदांता रिसोर्सेज, जिसकी वेदांता लिमिटेड में 56.38% हिस्सेदारी है, को इस डिविडेंड से कुल ₹1,543 करोड़ प्राप्त होंगे।

Vedanta Dividend Record Date

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ”हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आज, बुधवार 18 जून 2025 को आयोजित की गई। इस बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई। कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड भुगतान की कुल राशि लगभग ₹2,737 करोड़ होगी।”

Also Read: Stock Market Today: इजराइल-ईरान संकट के बीच बाजार में दबाव, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 24850 के ऊपर

वेदांत ने कहा, ”डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 24 जून 2025 तय की गई है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाएगा। इस संबंध में सभी जरूरी प्रक्रियाएं तय समय पर पूरी की जाएंगी।”

बता दें कि इसी के साथ कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) में अपनी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। इससे उसे 3,023 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हुई है।

Vedanta Dividend History

Vedanta को बड़ी कंपनियों में हाई डिविडेंड देने वाली कंपनियों में गिना जाता है। इसकी डिविडेंड यील्ड लगभग 12% है। FY 2024-25 के लिए Vedanta ने 43.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है, जो कि Rs 1 के फेस वैल्यू पर है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2025 में वेदांता ने अपने शेयरधारकों को कुल ₹17,000 करोड़ का डिविडेंड दिया था

Also Read: Adani का ये शेयर फिर गोल्डन क्रॉस के दौर में, पहले 130% तक दे चुका है रिटर्न, अब फिर मुनाफे का मौका?

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे?

वेदांत लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 154.4 प्रतिशत का इजाफा देखा और यह बढ़कर 3,483 करोड़ रुपये हो गया। अधिक वॉल्यूम और कम लागत के आधार पर ऐसा हुआ।

अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की नेट बिक्री जनवरी से मार्च की अवधि में पिछले साल की तुलना में 13.9 प्रतिशत बढ़कर 40,455 करोड़ रुपये हो गई। इस तिमाही के दौरान कंपनी की अन्य आय पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 30.3 प्रतिशत बढ़कर 761 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : June 18, 2025 | 1:54 PM IST