शेयर बाजार

प्रमोटर्स Indigo में बेचेंगे 4 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लॉक डील में प्रमोटर जुटा सकते हैं 2,900 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 15, 2023 | 9:52 PM IST

इंडिगो के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिये विमान कंपनी में अपनी चार प्रतिशत हिस्सेदारी और बेचेंगे। यह गंगवाल परिवार की पांच महीने में इस तरह की दूसरी बिक्री होगी। पिछले सितंबर में इंडिगो के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनकी पत्नी रेखा ने इंटरग्लोब एविएशन में 2.74 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 2,005 करोड़ रुपये जुटाए थे।

विमान कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Indigo) में लगभग 1.56 करोड़ शेयरों की (4.05 प्रतिशत) हिस्सेदारी गुरुवार को इस ब्लॉक डील के जरिये बेची जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक इस सौदे में लगाई गई हिस्सेदारी गंगवाल परिवार की है, जिसकी वर्तमान में इस विमान कंपनी में लगभग 34 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयर बिक्री के लिए आधार मूल्य 1,875 रुपये निर्धारित किया गया है, जो पिछले बंद भाव से लगभग 5.6 प्रतिशत कम है। इस आधार मूल्य पर विक्रेता 2,900 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) से अधिक की रा​शि जुटा सकेंगे। Indigo का शेयर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,986 रुपये पर बंद हुआ। गोल्डमैन सैक्स इस शेयर बिक्री का प्रबंध करने वाला निवेश बैंक है।

गंगवाल ने टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल का उत्तर नहीं दिया।

First Published : February 15, 2023 | 9:52 PM IST